CBI बनाम ममता LIVE: सुप्रीम कोर्ट में कल होगी 


सुप्रीम कोर्टइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

पश्चिम बंगाल पुलिस और सीबीआई के बीच मचा घमासान अब ममता बनर्जी बनाम सीबीआई बन चुका है. सीबीआई इस विवाद को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट पहुंची लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को मंगलवार के लिए टाल दिया है.
अदालत में मौजूद रहे वरिष्ठ पत्रकार सुचित्र मोहंती के मुताबिक, सीबीआई की इस गुजारिश के बावजूद कि इस मामले में तुरंत सुनवाई हो, ये मामला पांच मिनट में ही खत्म हो गया.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से उस दावे के पक्ष में सबूत मांगे जिसमें सीबीआई ने कोलकाता कमिश्नर राजीव कुमार पर सबूतों को नष्ट करने की कोशिश का आरोप लगाया है.
चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा, '' रिकॉर्ड पर क्या-क्या उपलब्ध है? हमने आपका एप्लिकेशन पढ़ा है और इसमें कोई भी जानकारी ऐसी नहीं है जिसके दम पर कहा जा सके कि राजीव कुमार ने सबूतों को नष्ट किया. ''
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इस मामले की तुरंत सुनवाई की मांग की लेकिन चीफ़ जस्टिस ने उन्हें इंतज़ार करने को कहा.
रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 'बदले की भावना' की कार्रवाई के लिए केंद्र सरकार सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है. इस मामले में ममता बनर्जी घरने पर बैठी हैं.
रविवार से सोमवार तक क्या हुआ?
  • रविवार शाम सीबीआई अधिकारियों की एक टीम कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के सरकारी निवास पर पहुंची. सीबीआई अधिकारी शारदा चिटफंड मामले में पूछताछ करने आए थे.
  • पुलिस ने सीबीआई की टीम को राजीव कुमार के घर में दाखिल नहीं होने दिया और उन्हें शेक्सपियर सारणी थाने ले आई.
  • कोलकाता पुलिस ने दावा किया कि सीबीआई की टीम बिना किसी वॉरंट के आई थी.
  • सीबीआई टीम के पहुंचने की जानकारी होने पर ममता बनर्जी राजीव कुमार के आवास पर पहुंचीं.
  • अधिकारियों के साथ मीटिंग करने के बाद ममता बनर्जी मीडिया से मुखातिब हुईं.

ममता बनर्जीइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

  • उन्होंने कहा कि ये घटना भारत के संघीय ढांचे पर आक्रमण है. ये राज्य पुलिस पर केंद्र सरकार का हमला है.
  • ममता बनर्जी ने रात को ही कोलकाता के धर्मतल्ला इलाक़े में धरना शुरू कर दिया. रात में ही धरने के लिए मंच तैयार किया गया.
  • तृणमूल कांग्रेस के नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंच गए.
  • कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार और दूसरे पुलिस अधिकारी भी सादा कपड़ों में धरना स्थल पर हैं.
  • केंद्रीय रिज़र्व सुरक्षा बल के जवान कोलकाता में सीबीआई मुख्यालय पहुँचे.
  • सीबीआई के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव के मुताबिक राजीव कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

Department of Education Directory