Posts

Showing posts with the label #Bihar_Education Department

#Corona_Lockdown || #GayaBihar || बिहार के लाखों शिक्षक दुविधा में ।। महिला और विकलांग शिक्षकों के सामने सबसे ज्यादा समस्या , क्या करे और क्या न करें ? एक तरफ कहा जा रहा ड्यूटी निभाओ दूसरी तरफ न सरकार ट्रांसपोर्ट की फैसिलिटी उपलब्ध करा रही और न पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा है , ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि दूर दराज रहने वाले वैसे शिक्षक और शिक्षिकाएं अपने स्कूल कैसे जाएंगी ? बिहार के गया के एक शिक्षक ने अपनी समस्या और दर्द कैसे बयान किया है बगैर किसी एडिट के नीचे उपलब्ध है ।

Image
Covid 19  में मै 19 /5/20 से ड्यूटी कर रहा हूँ । बस ,तेम्पू आदी न्ही चलने के कारण मै किसी दुसरे वय्क्ती से बाइक मांग कर ड्यूटी आता हूँ मेरे पास अपनी बाइक न्ही है । लेकीन रामपुर थाना आज मेरा DL ना होने के कारण बाइक पे 500 का फ़ाइन लगा दिये । मै ड्यूटी कैसे कर सकते है । हर दिन 500 देने का मेरा औकात न्ही है । आप सब से निवेदन है की इस्का समाधान निकालने की कृपा करे इसके लिये मै सदा अभार हूँ । -------------------------------------------------------

शिक्षा विभाग के कुछ मनमाना अधिकारियों की वजह से लॉक डाउन पर मंडराते खतरों बादल | शिक्षक नौकरी बचाये या लॉक डाउन का पालन करे ? इस सबंध में मीडिया की सुर्खी बनी पढ़िये एक रिपोर्ट ।।

Image
By   Sharad Prakash Jha  -   May 5, 2020 0 हड़ताल खत्म होने के बाद भी संकट में नियोजित शिक्षक, नौकरी बचाने के चक्कर में जा सकते हैं जेल Advertisement पटना डेस्क: शिक्षा विभाग के साथ हुई बातचीत के बाद लंबे समय से जारी माध्यमिक शिक्षकों का हड़ताल खत्म हो गया है। लेकिन शिक्षकों के योगदान को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग की अनुमति से पटना जिला में लॉकडाउन का पालन करते हुए योगदान करने के लिए शिक्षकों को व्हाट्सएप्प के माध्यम से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी या नियंत्री पदाधिकारी को योगदान पत्र भेजने का निर्देश दिया गया है। यदि वे विद्यालय या प्रखंड संसाधन केन्द्र में योगदान करने जाते हैं तो लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है। Advertisement मधुबनी DEO का आदेश, लॉकडाउन तोड़कर योगदान करो: वहीं दूसरी तरफ जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी का आदेश है कि सभी हड़ताली शिक्षकों को प्रखंड संसाधन केन्द्र आकर योगदान करना होगा। कोरोना महामारी को मद्दे

बिहार नियोजित शिक्षकों की हड़ताल खत्म

Image
बिहार सरकार से वार्ता के बाद नियोजित शिक्षकों की हड़ताल खत्म, शिक्षक संघ ने किया ऐलान पटना, हिन्दुस्तान टीम, Last Modified: Mon, May 04 2020. 17:47 IST     लंबे समय से नियोजित शिक्षकों की चल रही हड़ताल खत्म हो गई है। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने हड़ताल खत्म खत्म करने का ऐलान किया है। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने इसकी घोषणा की है और कहा है कि सरकार से वार्ता हो गई है, वार्ता के बाद सहमति हुई है और इसके बाद हम लोग हड़ताल तोड़ने का निर्णय ले रहे हैं। एमएलसी शिक्षक संघ के नेता केदार पांडे ने बताया कि शिक्षा विभाग के द्वारा यह कहा गया है कि कोरोना संकट के बाद बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार होगा। बिहार में माध्यमिक शिक्षक संघ 25 फरवरी से ही हड़ताल पर अडिग था। वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ 17 फऱवरी से ही हड़ताल पर है। https://www.livehindustan.com से साभार

#बिहार_शिक्षा_विभाग | मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कार्यक्रम शुरू ।कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों के लिए । सत्र(2020-21) हेतु

Image
शिक्षा विभाग बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा दूरदर्शन के डीडी बिहार चैनल पर कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों सत्र(2020-21) हेतु मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है। 20 अप्रैल,2020 से प्रतिदिन सुबह 11:05 से 12 बजे तक #BiharEducationDept pic.twitter.com/RY3NYnJyZF — IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) April 18, 2020