Posts

Showing posts with the label #Corona Virus Bihar

#CoronaVirus ! #Patna के #Khazpura क्षेत्र में 16 , Covid 19 पॉजिटिव केस मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है ।

Image
खाजपुरा क्षेत्र में अब तक 16 COVID-19 positive मामलों को देखते हुए ज़िला प्रशासन पटना के द्वारा इस इलाक़े को containment zone घोषित करते हुए पूरे इलाक़े की घेराबंदी की गयी है। दीघा आशियाना मोड़ से जगदेव पथ तक नेहरू पथ (बेली रोड) को सील कर दिया गया है। pic.twitter.com/3IDYsW63Jj — District Administration Patna (@dm_patna) April 25, 2020

कोरोना: बेगूसराय में इस वायरस को लेकर क्या माहौल ख़राब हो रहा है?

Image
नीरज प्रियदर्शी पटना से, बीबीसी हिंदी के लिए इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES यूं तो बिहार के बेगूसराय की चर्चा वहां की राजनीति को लेकर होती है. कारण है कि यह ज़िला बिहार में वामपंथी राजनीति का गढ़ माना जाता रहा है. मगर इन दिनों बेगूसराय की चर्चा कोरोना वायरस के कारण है और उससे भी अधिक वहां हो रहे हिंदू-मुसलमान झगड़े के कारण है. यह रिपोर्ट लिखे जाने तक बेगूसराय में कोरोना वायरस के नौ पॉज़िटिव मामले मिल चुके हैं. इसे हॉटस्पॉट बना दिया गया है. मगर इससे भी गंभीर बात यह है कि पिछले हफ़्ते भर के अंदर ज़िले के अलग-अलग थानों में हिन्दू-मुसलमान विवाद से जुड़ी चार एफ़आईआर दर्ज की जा चुकी हैं. बेगूसराय पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिनका ताल्लुक़ अतिवादी हिन्दू संगठनों से है. राशन पानी रोका, मारपीट की वैसे तो कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट पूरा बेगूसराय ज़िला है, लेकिन हिन्दू-मुसलमान विवा

जानिए सिवान सहित पूरे बिहार में कितने #Corona_Patient ठीक हुए ?

सिवान के 5 कोरोना पॉजिटिव लोग हुए स्वस्थ | बिहार में स्वस्थ हुए कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या हुई 42 . — Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) April 17, 2020

जो जहर हमलोग फैला रहे हैं कैसे आप सोच लेते हैं कि उस जहर से आप बच जायेगे ?

Image
कोरोना को लेकर जिस तरीके से मीडिया ने बिमारी को भी हिन्दू मुस्तिम में बॉट दिया है उसका शिकार आज मेरा हाउस  खुद हो गया ।          ईशान हमारा फ्रंट लाइनर साथी है कल इसके मुहल्ले में एक कोरोना पॉजेटिव मरीज मिला है ।             आज जैसे ही ईशान आँफिस पहुँचा फिर क्या था ऐसा हंगामा शुरु हुआ कि चंद मिनट में ही उसे ऑफिस से बाहर कर दिया वह कहता रहा कि वो दूसरे गली में रहता है और उसके गली को प्रशासन ने सील कर दिया है हमारे इलाके में कोई समस्या नहीं है लेकिन कोई सूनने को तैयार नहीं था एक साथ आमने सामने बैठने वाला ,साथ नास्ता करने वाला भी उससे ऐसा व्यवहार करने लगा कि आप सोच नहीं सकते ।         कोई गर्म पानी से स्नान करने लगा ।तो कोई  ईसान जिस कुर्सी और सिस्टम पर काम करता था उससे दूरी बनाने लगा ।       इतना ही नहीं  जिसके साथ ईसान आता था उस लड़की के साथ अचानक पूरे आँफिस का व्यवहर बदल गया ।ऐसी स्थिति में एक कैप्टन के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी टीम का हौसला बनाये रखना होता है भागे भागे ऑफिस पहुंचे  और फिर ईशान को बगल में खड़े करके बात करना शुरु किये और आज इस संकट के दौर में मीडिया कि क्या भूमिका है

#Bihar #coronaVirus के संकट के बीच संभावित #AES को लेकर चौकन्ना हुआ .....

Image
Bihar Health Dept @BiharHealthDept # AES के रोकथाम को लेकर सभी प्रखंडों मे विकास मित्रों, शिक्षकों, आशा कार्यकर्ताओं औऱ आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है l आज कुल 3172 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया l # COVIDー19 # SocialDistancing # IndiaFightsCorona # COVID19outbreak 11 5:05 PM - Apr 16, 2020 Twitter Ads info and privacy See Bihar Health Dept's other Tweets