Posts

Showing posts with the label #CoronaVirus

#Russia par #CoronaVirus Vaccine Churane ka Laga ilzam

Image

कोरोना वायरस #CoronaVirus) 'हवा से संक्रमण' कैसे फैलता है, इसका क्या मतलब है और ये जानना क्यों ज़रूरी है?

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES हाल तक विश्व स्वास्थ्य संगठन का ये कहना रहा था कि कोरोना वायरस का संक्रमण किसी सतह के संपर्क में आने से ही होता है. वैज्ञानिक सबूत भी इसकी तस्दीक कर रहे थे. यही वजह थी कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों ने कोविड-19 की बीमारी से बचाव के लिए मुख्य तौर पर हाथ धोने की सलाह दी थी. लेकिन अब वे ये कह रहे हैं कि ख़ास परिस्थितियों में 'हवा से संक्रमण' की संभावना को भी ख़ारिज नहीं किया जा सकता है. विज्ञापन इसका मतलब ये हुआ कि जब लोग एक दूसरे से बात कर रहे होते हैं या फिर सांस छोड़ रहे होते हैं, तो सूक्ष्म कणों के ज़रिये भी कोरोना वायरस का संक्रमण हो सकता है. अगर वैज्ञानिक साक्ष्यों से इसकी पुष्टि हो जाती है तो इससे चारदीवारी के भीतर वाली जगहों पर संक्रमण से बचाव के लिए दी गई गाइडलाइंस पर असर पड़ेगा. null और ये भी पढ़ें WHO ने 'हवा से कोरोना वायरस फैलने' के सबूतों को स्वीकार किया कोरोना वा

कोरोना वायरस: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के दावे को चीन ने बताया हास्यास्पद

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट AFP चीन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के उस शोध को ख़ारिज कर दिया है जिसमें दावा किया गया था कि चीन में कोरोना संक्रमण के बीते साल अगस्त में ही शुरू होने के सबूत मिले हैं. हार्वर्ड मेडिकल स्कूल ने अस्पताल में आ रहे मरीज़ों की संख्या और सर्च इंजन डाटा के आधार पर दावा किया था कि नया कोरोना वायरस चीन में बीते साल अगस्त से ही फैल रहा था. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ चीन ने इस शोध को हास्यास्पद कहा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस शोध ने इस बात का ठोस सबूत नहीं दिया है कि ये संक्रमण कब शुरू हुआ. विज्ञापन इस शोध में चीन के वुहान में अस्पतालों की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों की गिनती के लिए सैटेलाइट तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया. ये वायरस बीते साल दिसंबर में सबसे पहले वुहान शहर में ही मिला था. हालांकि हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के इस शोध की अन्य वैज्ञानिकों ने समीक्षा नहीं की है. शोध में सर्च इंजनों पर लक्षणों से जुड़े सवालों जैसे 'कफ़&