Posts

Showing posts with the label #Corona_PM_Of_India

मरने के पहले मान लो , जिंदगी में ही जान लो , मुसलमानों की हक़ीक़त , और तोड़ दो नफरतों की दीवार , वरना कौन जानता है कब corona कहाँ दस्तक दे दे ।

Image
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3404096819600546&id=100000007850511 मरकज़ से जुड़ी और बाकी जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें । https://www.biharbroadcasting.com/2020/03/nizamuddinmarkaz-media.html?m=1

टोटका पर #Corona भारी , भारत समेत दुनिया मे कोहराम जारी ।

Image
सारांश कोरोना वायरस का क़हर दुनियाभर में जारी. विश्व में संक्रमित मरीज़ों की संख्या 12.73 लाख के पार, 69,300 से अधिक लोगों की मौत. विश्व भर में सबसे अधिक संक्रमित मरीज़ अमरीका में. उसके बाद स्पेन, इटली और जर्मनी का नंबर. इटली में अब तक सबसे अधिक मौतें हुई हैं. वहां कोरोना वायरस के कारण तकरीबन 15,800 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीज़ों की संख्या 4067 हुई. इसके कारण 109 लोगों की मौत हुई है जबकि 291 लोग ठीक भी हुए हैं.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कानून तोड़ने में सबसे ज्यादा आगे भाजपा नेता ही रहते हैं. कल पीएम की अपील थी दीया जलाने की, लेकिन देखिए कैसे भाजपा नेता व बलरामपुर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने खुलेआम प्रदर्शन के लिए फायरिंग की और वीडियो फेसबुक पर डाला. योगी आदित्यनाथ इस पर कार्यवाही करेंगे क्या?

Image
PM के दीपक जलाने की अपील पर BJP महिला मोर्चा की नेता ने घर से बाहर आकर पिस्टल से की फायरिंग, फेसबुक पर पोस्ट किया VIDEO   उत्तर प्रदेश   Reported by  Kamaal Khan , Edited by  Pawan Pandey उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कानून तोड़ने में सबसे ज्यादा आगे भाजपा नेता ही रहते हैं. Updated : April 06, 2020 13:02 IST भाजपा महिला मोर्चा की नेता  फेसबुक पर पोस्ट किया फायरिंग का  वीडियो लखनऊ, कोरोनावायरस के खिलाफ पीएम मोदी के आह्वान पर पूरे देश ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीपक, मोमबत्ती और टॉर्च जलाकर एकजुटता का संदेश दिया. इसी बीच, उत्तर प्रदेश के बलरामपुर ज़िले की बीजेपी (BJP) महिला मोर्चे की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने कोरोना को भगाने के लिए हवाई फायरिंग की. उनका कहना है कि उन्होंने उत्साहित होकर फायरिंग कर दी थी. इसकी वीडियो उन्होंने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था. जिसे तमाम लोगों ने शेयर भी किया और यह वीडियो वायरल हो गया. हालांकि, इस पर फ़ज़ीहत होने के बाद उन्होंने अब अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी है. बीजेपी महिला

मोदीनामा एफ्फेक्ट ! #9बजे9मिनट

Image
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1049151808791020&id=100010886318247

#Nezamuddin_Markaz मामले पर एक संगठन #Kejriwal के खिलाफ मुक़दमा की तैयारी में , विशलेक , Markaz के जिम्मेदारों से बड़ा आरोपी और जिम्मेवार केजरीवाल को मान रहा , जानिए क्यों ?

Image
------------------------------------------------------- मरकज़ से जुड़ी और बाकी जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें । https://www.biharbroadcasting.com/2020/03/nizamuddinmarkaz-media.html?m=1

देश में Coronavirus संक्रमितों की संख्या पहुंची 3577, अब तक 83 की हो चुकी है मौत, 24 घंटे में 505 नए मामले

Image
Reported by  Parimal Kumar , Edited by  Parinay Kumar Coronavirus Death India: ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 275 है. कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन जारी है जो 14 अप्रैल तक चलेगा. बता दें कि देश में कोरोना फैलने से रोकने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. Updated : April 05, 2020 19:30 IST Coronavirus India Update:  देश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमित मामले नई दिल्ली:  Coronavirus Death India: देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में अबतक कोरोनावायरस से 83 लोगों की मौत हो चुकी है और 3577 इसके संक्रमण के शिकार हुए हैं. देश में  बीते 24 घंटे में Coronavirus के 505 मरीज सामने आए हैं. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 275 है. कोरोनावायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन जारी है जो 14 अप्रैल तक चलेगा. बता दें कि देश में कोरोना फैलने से रोकने के लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. इससे पहले स्वास्थ्य  मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली