Posts

Showing posts with the label #Corona_Virus_Covid_19IndiaUpdate

कोरोना के मामले में भारत का स्थान अब तक ...?

Image

#Corona की तैयारी के आगे सरकारी तैयारी धरी के धरी रह गई....

Image
कोरोना वायरस ने सिर्फ़ मुझे लाचार नहीं किया, मेरे परिवार को भी बर्बाद कर दिया' रॉक्सी गागडेकर छारा संवाददाता, बीबीसी गुजराती इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए मेरी भांजी खुशाली तामैची को जिस समय उसकी 12वीं कक्षा का अंक प्रमाण पत्र मिला, उसकी आंखों में आंसू थे. वो अपने बैच के उन कुछ बच्चों में से एक थी जो प्रथम श्रेणी से पास हुए थे. उसे जानने वाला हर शख़्स इसकी वजह जानता था. यही वो दिन था जिसके लिए उसके पिता ज़िंदा थे. उसके पिता उमेश तामैची की कुछ दिन पहले ही कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई थी. उमेश 44 साल के थे. वो अहमदाबाद मेट्रो कोर्ट में बतौर वरिष्ठ अधिवक्ता थे. 12 मई को उनका टेस्ट हुआ जिसमें वो कोरोना पॉज़िटिव पाए गए. यह सोमवार देर शाम 11 मई की बात थी जब उन्हें सांस लेने में तकलीफ़ महसूस हुई. जिसके बाद मेरी बहन शेफ़ाली उन्हें पास के ही एक प्राइवेट अस्पताल ले गई. आनंद सर्जिकल अस्पताल को कुछ दिन पहले ही अहमदाबाद नगर निगम ने कोविड-19 के मरीज़ों के लिए सूचीबद्ध किया था

कोरोना वायरस: 36 दिन वेंटिलेटर पर बिताकर ज़िंदा बचने वाला शख़्स

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook     इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp     इस पोस्ट को शेयर करें Messenge साझा कीजिए Image caption नितईदास मुखर्जी "वो आज रात शायद न बच पाएं. चीज़ें बहुत तेज़ी से बिगड़ी हैं." कोलकाता में सुनसान सड़कों से अस्पताल लौटते हुए डॉक्टर सास्वति सिन्हा ने अपने मरीज़ की पत्नी से फ़ोन पर ये कहा. ये 11 अप्रैल की रात थी. उस समय कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन बेहद सख़्ती से लागू था. विज्ञापन नितईदास मुखर्जी नामक मरीज़ दो सप्ताह से कोविड-19 से शहर के एएमआएआई अस्पताल में ज़िंदगी-मौत से लड़ रहे थे और यह डॉक्टर वहां क्रिटिकल केयर में कंसल्टेंट थीं. 52 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता मुखर्जी बेघरों के लिए एक ग़ैर-लाभकारी संस्था चलाते हैं और वो कोरोना वायरस के कारण वेंटिलेटर पर थे. null और ये भी पढ़ें कोरोना संकट: गुजरात के 'वेंटिलेटर्स स्कैम' पर उठे ये 5 सवाल कोरोना का कहर: “मैंने वेंटिलेटर का स्विच ऑफ़ कर दिया ताकि वह शांति से मर सके...” कोरोना वायरस से लड़ने में कितने ज़रूरी हैं वेंटिलेटर्स कोरोना वायरस शर