Posts

Showing posts with the label #DelhiElection2020_Result

#BJP का प्रयोग फेल हो गया ......

Image

दिल्ली चुनाव नतीजे: केजरी'वॉल' ने कैसे दी 'शाह' को मात

Image
सरोज सिंह बीबीसी संवाददाता इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट TWITTER/AAP आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा दिल्ली की सत्ता पर काबिज़ हो गई है. बीजेपी को उन्हीं का 'करंट' ज़ोर से लगा है. अब बीजेपी कह रही है, "विजय से हम अहंकारी नहीं होते और पराजय से हम निराश नहीं होते". हालांकि भाजपा का प्रदर्शन 2015 के मुक़ाबले बेहतर ज़रूर हुआ. कांग्रेस को चुनाव पहले हथियार डालने का पूरा सिला मिला. आम आदमी पार्टी के 50 से ज्यादा रोड शो के मुकाबले में अमित शाह ने 40 से ज्यादा सभाएं की. वहीं राहुल और प्रियांका ने केवल चार रैलियां की. क्या इन्हीं रोड शो में छिपा है आम आदमी पार्टी के प्रचंड जीत का राज़ या फिर पर्दे के पीछे की रणनीति ने भी किया है कमाल. आम आदमी पार्टी की जीत का क्या है मंत्र? null और ये भी पढ़ें केजरीवाल की हैट्रिक, BJP के हाथ से फिर फिसला मैच, कांग्रेस क्लीन बोल्ड दिल्ली में कांग्रेस ने क्या 'ख़ुशी से ख़ुदकुशी'

दिल्ली चुनावः केजरीवाल की हैट्रिक, BJP के हाथ से फिर फिसला मैच, कांग्रेस क्लीन बोल्ड

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट MONEY SHARMA/AFP VIA GETTY IMAGES शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के ख़त्म होने के फौरन बाद आए एग्ज़िट पोल्स ने मंगलवार के मौसम की झलक उसी दिन दिखला दी थी - कि एक बार फिर सत्ता आम आदमी पार्टी के ही हाथ में ही रहेगी. हालाँकि बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के 48 सीटों पर जीत के दावे वाले ट्वीट ने मुक़ाबले में रोमांच का माहौल बना दिया. लेकिन मंगलवार को जब दिन शुरू हुआ और जैसे-जैसे चुनावी रुझान सामने आने लगे, ये तय हो गया कि एग्ज़िट पोल्स का निशाना लगभग सटीक था. आम आदमी पार्टी का लगातार तीसरी बार सत्ता में आना तय है. अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. शुरुआती दौर में ऐसा लग रहा था कि बीजेपी शायद अपने पिछले प्रदर्शन को बेहतर करेगी मगर मतों की गिनती के आख़िरी चरणों में स्पष्ट हो गया कि इस बार भी मुक़ाबला एकतरफ़ा ही रहा. null और ये भी पढ़ें दिल्ली चुनाव नतीजे: केजरी'वॉल