Posts

Showing posts with the label #DelhiViolence_जिम्मेदार_कौन?

दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को देखकर यह साफ लग रहा है कि जांच एकतरफा है :दिल्ली हाईकोर्ट

Image
By   jjpnewshindi  - May 30, 2020         नई दिल्ली :दिल्ली का हिंसा  (delhi violence)  किसे याद नहीं ,पूरी दुनिया इसे जानती है के 24 फरवरी को क्या हुआ था , दिल्ली के सांप्रदायिक हिंसा  (delhi-violence)  ने उत्तर पूर्वी दिल्ली को घेर लिया था। जिसमें तीन दिनों में कम से कम 53 लोग मारे गए थे। जिनमें से अधिकांश मुस्लिम थे। ठीक एक महीने बाद, कोरोनावायरस  (coronavirus)  के चलते देशभर में लॉक डाउन लगा दिया गया है लोगों के ज़िन्दगी की रफ़्तार थम सी गई है लेकिन हिंसा में दिल्ली पुलिस की जांच नहीं रुकी है । लेकिन पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ( Delhi police  )की जांच पर सवाल खड़ा करते हुए पीपुल्स यूनियन फ़ॉर डेमोक्रेटिक राइट्स  (PUDR)  ने कहा था दिल्ली पुलिस ठीक से जांच नहीं कर रही है ।अब जांच पर सवाल उठाते हुए अदालत  ( high-court )ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई। कोर्ट ने जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि केस डायरी देखने से यह  एकतरफा लगती है। अदालत ने इसके मद्देनजर संबंधित पुलिस उपायुक्त को निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पटियाला हाउस अदालत के अतिरिक्त स

हर दंगा होगा फेल !

Image

#DelhiViolence ! दंगाइयों के साथ मुसलमानों का सुलूक .....हर दंगाइयों के लिए एक सबक

Image

क्या ये खबर सही है ? #Delhi_Masjid की मीनार पर भगवा झंडा लगाने वाले लड़के की कमर टूट गई ?

Image

जस्टिस मुरलीधर के लिए कितना गौरव और संतोष का क्षण होगा कि उन्होंने अपने काम से इतने वकीलों का विश्वास जीता है

Ravish Kumar  NDTV वकालत की दुनिया आपसी प्रतिस्पर्धा पर चलती है. हर दिन एक वकील दूसरे वकील से होड़ लेता रहता है. एक दिन और एक महीने में न जाने उनके बीच कितनी बार हार और जीत होती होगी. लेकिन वे उसी परिसर में चलते रहते हैं. अगले दिन अगले केस में भिड़ते रहते हैं. कई बार लगता है कि वकालत का पेशा वैसा नहीं रहा. अब कुछ बचा नहीं लेकिन तभी कुछ ऐसा दिख जाता है जिससे पता चलता है कि कितना कुछ बचा है. अगर बहुत सारे वकील जस्टिस एस मुरलीधर की विदाई के लिए बड़ी तादाद में बाहर आते हैं तो उनकी संख्या बता रही होती है कि यह उनके स्टैंड लेने का अपना तरीका है. बताने का तरीका कि उन्होंने जस्टिस एस मुरलीधर के लिए बड़ी संख्या में आकर सिर्फ एक सुंदर दृश्य की रचना नहीं की है बल्कि अपने पेशे के उसूलों को ख़ुद के अहं और प्रतिस्पर्धा से बड़ा भी कर रहे हैं. उन्हें पता है कि उनकी पसंद ना पसंद चाहे जो भी हो, उनका पेशा हमेशा उनसे बड़ा है. जस्टिस मुरलीधर के लिए कितना गौरव और संतोष का क्षण होगा कि उन्होंने अपने काम से इतने वकीलों का विश्वास जीता है. उनकी विदाई के मौके पर होईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेन कहा कि हम एक ऐसे ज

इस दिल्ली में भीड़ के पास बंदूकें कहां से आईं?

Image
Ravish Kumar समझें कि किस तरह का ब्रेक डाउन हो गया था, कानून व्यवस्था का भी और समाज के स्तर पर आपसी विश्वास का भी, जब यह ब्रेक डाउन होगा तो क्या होगा, इससे सतर्क रहना बहुत ज़रूरी है. Published : March 05, 2020 23:35 IST दिल्ली दंगों में मरने वालों की संख्या 53 हो गई है. जीटीबी अस्तपाल में 44, लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल मे 3, राम मनोहर लोहिया में 5 और जगप्रवेश अस्पताल में 1 की मौत हुई है. पुलिस दंगों की जांच में जुट गई है. दंगों के मामले में 600 से अधिक एफआईआर हुई है. हर दिन कहीं न कहीं एक नया वीडियो उभर आता है जो इस हिंसा को समझने का नया मौका देता है. हमने पहले के कार्यक्रम में भी कहा है कि वीडियो अपने आप में संपूर्ण नहीं हो सकते यानी शुरू कहां से हुआ या खत्म कब हुआ पता नहीं चलता है. लेकिन वीडियो में जो होता हुआ दिख रहा है वो भी कम महत्वपूर्ण नहीं है. आज हमारे पास दो वीडियो हैं. एक वीडियो मुकेश सिंह सेंगर की मदद से हमें मिला है जिसमें काफी देर तक आप देख सकते हैं कि प्रदर्शनकारी यानी जो नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं उनके बीच से पुलिस पर गंभीर हम

#Delhi_Violence के बाद दुनिया में विश्वाश खोता भारत ।

Image
दिल्ली हिंसा पर ईरान के सर्वोच्च नेता ख़ामेनेई की टिप्पणी पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा, शुक्रिया इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट TWITTER/KHAMENEI_IR ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह ख़ामेनेई ने दिल्ली में हुए दंगों पर भारत की कड़ी निंदा की है. दिल्ली के उत्तर-पूर्वी ज़िले में 24-26 फ़रवरी को हुई हिंसा में क़रीब 50 लोग अब तक मारे जा चुके हैं और 200 से ज़्यादा घायल हैं. मरने वालों में ज़्यादातर मुसलमान हैं. ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता ख़ामेनेई ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि भारत में मुसलमानों पर ज़ुल्म हो रहा है और दुनिया भर के मुसलमान इससे दुखी हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''भारत में मुसलमानों के नरसंहार पर दुनियाभर के मुसलमानों का दिल दुखी है. भारत सरकार को कट्टर हिंदुओं और उनकी पार्टियों को रोकना चाहिए और इस्लामी दुनिया की ओर से भारत को अलग-थलग किए जाने से बचने के लिए भारत को मुसलमानों के नरसंहार को रोकना चाहिए.'' ख़