Posts

Showing posts with the label #Nepal_LipuLekh||Limpyadhura_kalapani

नेपाल और भारत के बीच अब रजिस्ट्रेशन की दीवार

Image
सरोज सिंह बीबीसी संवाददाता इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   इस पोस्ट को शेयर करें Twitter   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट HINDUSTAN TIMES सड़क मार्ग से भारत से नेपाल जाने वालों पर अब नेपाल सरकार की पैनी नज़र होगी. नेपाल के गृह मंत्री राम बहादुर थापा ने इसकी घोषणा की है. नेपाल-भारत सीमा मामलों की संसदीय समिति की बैठक में उन्होंने कहा, " नेपाल सरकार, भारत से सड़क मार्ग के ज़रिए आने वाले भारतीयों के रजिस्ट्रेशन करने की व्यवस्था करने जा रही है. इसके लिए आईडी कार्ड सिस्टम एक ज़रिया है. हम कोरोना महामारी के दौर में इसे लागू कर रहे हैं. कोरोना के समय में हमने भारत से आने वालों के रिकॉर्ड रखने शुरू कर दिए हैं, ताकि महामारी को फैलने से रोका जा सके. भविष्य के लिए भी ये क़दम दोनों देशों की सीमा सुरक्षा के लिहाज़ से अच्छा होगा." नेपाल- भारत सीमा सुरक्षा को लेकर कर इस समिति की बैठक बुलाई गई थी. नेपाल के गृह मंत्री राम बहादुर थापा ने उसी समिति के सामने अपनी बात रखी. नेपाल के इस नए क़दम पर भारत की तरफ

भारत-नेपाल विवाद: उत्तर प्रदेश से लगी सीमा पर क्या हो रहा है

Image
समीरात्मज मिश्र बीबीसी हिंदी के लिए 1 घंटा पहले इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट MOHIT SEWAK नेपाल के नए नक्शे को लेकर विवाद अभी थमा भी नहीं था कि उत्तर प्रदेश से जुड़ी नेपाल सीमा पर अब अतिक्रमण और सीमा रेखा तय करने वाले कुछ पत्थरों के ग़ायब होने की ख़बरें सामने आने लगी हैं. हालाँकि अधिकारी इसे सामान्य गतिविधि बता रहे हैं लेकिन दोनों देशों के बीच चल रही तनातनी के दौर में इसे सामान्य नहीं माना जा रहा है. भारत में सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी के अधिकारियों ने यूपी में लखीमपुर ज़िला प्रशासन को इस बात की जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश से लगी नेपाल के साथ सीमा रेखा को दर्शाने वाले कुछ खंभे ग़ायब हो गए हैं. एसएसबी की ओर से यह भी जानकारी दी गई है कि नेपाल ने सीमा पर कुछ नई चौकियाँ यानी आउटपोस्ट भी बना ली हैं. इस ख़बर के बाद न सिर्फ़ भारत की ओर सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है बल्कि सीमावर्ती ज़िलों के प्रशासनिक अधिकारी लगातार उसकी मॉनीटरिंग भी कर रहे हैं. सीमा सुरक्षा