Posts

Showing posts with the label #Pakistan#Turky#Kashmir_Issues

अर्दोआन ने कश्मीर की रट क्यों लगा रखी है

Image
आदर्श राठौड़ बीबीसी संवाददाता, दिल्ली इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट REUTERS पाकिस्तान दौरे पर आए तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कश्मीर को लेकर जो कहा, भारत को वह रास नहीं आया. पाकिस्तानी संसद में संबोधन के दौरान अर्दोआन ने कहा था कि कश्मीर जितना अहम पाकिस्तान के लिए है, उतना ही तुर्की के लिए भी. तुर्की के राष्ट्रपति ने कश्मीर और अन्य मुद्दों पर पाकिस्तान का समर्थन जारी रखने की बात कहकर वहां की संसद और जनता के बीच तो तालियां बटोर लीं मगर साथ ही भारत की नाराज़गी भी मोल ले ली. भारत के विदेश मंत्रालय ने अर्दोआन की टिप्पणी पर नाराज़गी जताते हुए कहा है कि तुर्की को भारत के आंतरिक मामलों में दख़ल नहीं देना चाहिए. जब-जब भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर चले आ रहे विवाद पर प्रतिक्रिया देने की बात आती है, तब दुनिया के कई देश संतुलित बयान देते हैं या फिर सीधे-सीधे किसी के पक्ष में दिखने से बचते हैं. null और ये भी पढ़ें कश्मीर पर तुर्की क
Image
पाकिस्तानी संसद में अर्दोआन ने कश्मीर को अपना बताया तो बजती रहीं तालियां इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट @RADIOPAKISTAN Image caption पाकिस्तानी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने शुक्रवार को पाकिस्तानी संसद के संयुक्त सत्र को चौथी बार संबोधित किया. इस संबोधन में उन्होंने पाकिस्तान को समर्थन जारी रखने का वादा किया और कश्मीर के साथ अन्य मुद्दों पर भी समर्थन देने की बात कही. अर्दोआन ने कहा कि वो अल्लाह के शुक्रगुज़ार हैं कि उन्हें पाकिस्तान की संसद को संबोधित करने का मौक़ा मिला. तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा कि पाकिस्तान में उनका जिस तरह से स्वागत किया गया उससे वो अभिभूत हैं. अर्दोवान ने कहा, ''पाकिस्तान में आने के बाद किसी भी मामले में अजनबीपन जैसा नहीं लगता है. हमें लगता है कि यह अपना घर है. एशिया में पाकिस्तान इस्लामिक दुनिया का एक समृद्ध इलाक़ा है. पाकिस्तान और तुर्की