Posts

Showing posts with the label #ShaheenBagh_CAA_Protest

जनता कर्फ़्यू के बीच शाहीन बाग़ में पेट्रोल बम से हमला ।

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट ANI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को देशभर में जनता कर्फ़्यू लगाया गया है. इसी बीच दिल्ली के शाहीन बाग़ में हमले की ख़बर है. शुरुआती ख़बरों में कहा जा रहा है कि शाहीन बाग में तोड़-फोड़ की गई और पेट्रोल बम फेंके गए. शाहीन बाग़ वही जगह है जहां बीते साल 15 दिसंबर से नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ महिलाएं प्रदर्शन कर रही है. हालांकि इस संदर्भ में जब बीबीसी ने पुलिस से बात की तो उन्होंने घटना की पुष्टि तो की लेकिन यह नहीं कहा कि यह हमला ही था. पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच हो रही है और जांच के बाद ही कोई बयान जारी किया जाएगा. विज्ञापन हालांकि कोरोना वायरस को देखते हुए शाहीन बाग़ में प्रदर्शन कर रही महिलाओं से कहा गया था कि वो अपना प्रदर्शन समाप्त कर दें लेकिन उनका कहना था कि प्रदर्शन जारी रहेगा. हालांकि प्रदर्शन के आयोजकों ने यह ज़रूर कहा था कि संक्रमण का ध्यान रखते हुए कम संख्या में ही महिलाएं प्रदर्शन में श

दुनिया की 40 कंट्री और भारत में 1800 जगा शाहीन बाग बने।

Image
*✊शाहीन बाग क्यों और कब तक?* *क्या मिला हम को अब तक?* *1.* इंडिया के कई राज्यो ने CAA/NRC के खिलाफ परस्ताओ पास किए। *2.* NPR की सूची से मौजूदा भारत सरकार ने कई कोलम हटाए। *3.* International media ने भारत सरकार पर दबाव बनाया। *4.* CAA को लेकर UN human rights भारत की supreme court पॉन्हची। *5.* Europ और england ने अपने parliment में CAA/NPR की कड़ी मुखालफत की ओर इसको इंसानियत के खिलाफ बताया। *6.* अगर अगले इलेक्शन में मौजूदा सरकार बदलती है तो आने वाली सरकार CAA को खतम या इसमें बदलाव जरूर करेगी। *7.* CAA की वजहा से भारत की सभी बहुजन समाज एक हुई। *8.* 70% दलित और निचली जाती के लोग CAA के खिलाफ हुए। *9.* मुस्लिम मुमालिक ने  गुस्सा जताया खास कर ईरान जो भारत का बोहत पुराना मित्र/सईयोगी है। *10.* भारत के ज़्यादा तर अमन पसंद intalectual एक हुए CAA के विरूद्ध। *11.* दुनिया की 40 कंट्री और भारत में 1800 जगा शाहीन बाग बने। *12.* CAA को लेकर भारत सरकार सरी दुनिया में अलग थलग हुई। Etc etc... 80 दिन की जद्दजहद में इतना सब कुछ हमने हासिल कर लिया अब भी कुछ लोग पूछ रहे है CAA की मुखालिफत

शाहीन बाग़ मामले में सुनवाई, ट्रंप पहुंचेंगे भारत : पांच बड़ी ख़बरें

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ दिल्ली के शाहीन बाग़ में जारी विरोध के मामले में सुप्रीम कोर्ट सोमवार को एक याचिका पर सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त वार्ताकार पैनल के सदस्य वजाहत हबीबुल्लाह ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. हबीबुल्लाह ने इस याचिका में शाहीन बाग़ विरोध प्रदर्शन के शांतिपूर्ण होने की बात कही है. सुप्रीम कोर्ट में दो जजों की बैंच आज इस मामले की सुनवाई करेगी. इमेज कॉपीरइट REUTERS ट्रंप पहुंचेंगे भारत, जाएंगे आगरा अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के लिए सोमवार को दिल्ली पहुंचेंगे. null और ये भी पढ़ें सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से किस ओर बढ़ रहा शाहीन बाग़ शाहीन बाग़: कब और कैसे ख़त्म होगा विरोध-प्रदर्शन? शाहीन बाग़ पर सुप्रीम कोर्ट: सार्वजनिक सड़क को प्रदर्शन के लिए नहीं रोक सकते अयोध्या फ़ैसला, कश्मीर की चुनौती और महाराष्ट्र का सियासी

शाहीन बाग़ में प्रदर्शन शांतिपूर्ण, पुलिस ने की है घेराबंदी: वजाहत हबीबुल्ला

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट EPA/HARISH TYAGI दिल्ली के शाहीन बाग़ में नागरिकता संशोधन क़ानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त किए वार्ताकारों में से एक वजाहत हबीबुल्लाह ने कहा है कि पुलिस ने शाहीन बाग़ के आस-पास पांच जगहों पर नाकेबंदी कर रखी है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक़ वजाहत हबीबुल्ला ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर कर ये बात कही है. शाहीन बाग़ में सड़क जाम के मुद्दे पर दायर किए गए इस हलफनामे पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी. वजाहत हबीबुल्ला ने हलफनामे में ये भी कहा है कि शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारी नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जता रहे हैं. वार्ताकारों की इस टीम में वजाहत हबीबुल्ला के अलावा एडवोकेट संजय हेगड़े और एडवोकेट साधना रामचंद्रन भी हैं. null और ये भी पढ़ें शाहीन बाग़: "हम हटे तो सब ख़त्म हो जाएगा'' शाहीन