Posts

Showing posts with the label खुदाई_लीनचिंग

ऐसी हुई बारिश कि पूरा पुलिस महकमा ही पानी में डूबा: ग्राउंड रिपोर्ट

Image
समीरात्मज मिश्र बलिया से, बीबीसी हिंदी के लिए 2 अक्तूबर 2019 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट JITENDRA TRIPATHI/BBC रात के क़रीब नौ बज रहे थे. उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ अपने कुछ अधिकारियों के साथ अपने दफ़्तर के बाहर खड़े थे. कई दूसरे पुलिस वाले भी वहां खड़े थे और कुछ मज़दूर बड़े से जेनरेटर सेट में पंप जोड़ने की कोशिश में लगे थे ताकि वहां जमा हुए पानी को बाहर निकाला जा सके. पिछले कई दिनों से पुलिस अधीक्षक कार्यालय का पूरा परिसर जलमग्न हो गया है. पुलिस अधीक्षक ख़ुद वहां से कुछ दूर अपने आवास में ही कंट्रोल रूम बनाकर ज़िले की पुलिस व्यवस्था को कंट्रोल कर रहे हैं. रिज़र्व पुलिस लाइन के परिसर का एक बड़ा हिस्सा पानी से भरा हुआ है, फ़ायर स्टेशन के भीतर आग बुझाने वाली गाड़ियां पानी में खड़ी हैं और ज़िला जेल में पानी भर जाने के कारण सारे क़ैदियों को दूसरे ज़िलों की जेल में स्थानांतरित कर दिया है. बलिया ज़िले की यह स्थिति पिछले क़रीब एक हफ़्ते

मरने वालों की आत्मा को मिले शान्ति ! मॉब लीनचिंग वाले देश हिंदुस्तान में क़ुदरत का मॉब लीनचिंग ( प्राकृतिक आपदा ) जारी ।

Image
*मुंबई में 4 मंजिला🏢 इमारत गिरी, 50 से ज्यादा लोगों के दबने की आशंका😱* मुंबई के डोंगरी इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक 4 मंजिला इमारत गिर गई है। सूत्रों के मुताबिक टंडेल स्ट्रीट स्थित 'केसरबाई' नाम के इस इमारत के मलबे में 50 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। दमकलकर्मी के अलावा एंबुलेंस और एनडीआरएफ की टीमें भी घटनास्‍थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं। तंग गली होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा पहुंच रही है। बीएमसी ने इस इमारत को खतरनाक घोषित कर रखा था। बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजकर 40 मिनट की ये घटना है। जब अचानक बिल्डिंग भरभराकर नीचे आ गिरी। बिल्डिंग गिरने की वजह लगातार हो रही बारिश को माना जा रहा है। यहां देखें फोटो-  http://v.duta.us/6Ke60AAA यहां पढ़ें खबर-  http://v.duta.us/MD2fGQAA ✨ _प्रमोटेड_ *रोज़ पढ़ें शायरी WhatsApp में! अपने ग्रुप में जोड़ें ये नंबर: +919025401254* पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे 👍

मॉब लीनचिंग वाले देश में खुदा की लीनचिंग ! जब मासूमों पर जुल्म होगा , आवाम तमाशा देखेगी तो क्या होगा , ऊपर बैठा खुदा तो अपने तरीके से हिसाब किताब यानी इंसाफ तो करेगा ही ।

Image
भारत में बढ़ती गर्मी से कम होंगी 3.4 करोड़ नौकरियां अनंत प्रकाश बीबीसी संवाददाता 20 मिनट पहले इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट EPA सयुंक्त राष्ट्र संघ ने अपनी हालिया रिपोर्ट में दावा किया है कि भारत में बढ़ती गर्मी की वजह से साल 2030 तक 3.4 करोड़ नौकरियां ख़त्म हो जाएंगी. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बढ़ती गर्मी दुनिया भर में काम करने वाले मज़दूरों की ज़िंदगी पर क्या असर डालेगी. भारत में सबसे ज़्यादा लोग खेती समेत तमाम दूसरे असंगठित क्षेत्रों में काम करते हैं, जहां मज़दूरों को उनके शारीरिक श्रम के बदले में मज़दूरी मिलती है. ऐसे लोगों को धूप में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक काम करना पड़ता है. इस बीच में आराम करने की अवधि भी लगभग तीस मिनट होती है. रिपोर्ट बताती है कि बढ़ती गर्मी की वजह से ऐसे मज़दूर दिन के घंटों में काम नहीं कर पाएंगे क्योंकि इस दौरान तापमान अपने चरम पर होगा. null आपको ये भी रोचक लगेगा छत पर सफ़ेद पेंटिंग से गर्मी कम हो जाती है? क्यों