Posts

Showing posts with the label पाकिस्तान का भारत से एक दिन 'बड़ा' होने की कहानी।। Indipendence Day Of Pakistan & India

पाकिस्तान का भारत से एक दिन 'बड़ा' होने की कहानी

Image
  अक़ील अब्बास जाफ़री रिसर्चर और इतिहासकार 14 अगस्त 2020 इमेज स्रोत, GETTY IMAGES पाकिस्तान को स्वतंत्र हुए सत्तर साल से अधिक का समय गुज़र चुका है. इस लंबे अरसे में हम अपने इतिहास के कितने ही हिस्सों से अनजान रहे. हम अपने स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हर साल 14 अगस्त को और हमारे साथ स्वतंत्र होने वाला पड़ोसी देश भारत अपना यही आयोजन 15 अगस्त को मनाता है और हर साल ये सवाल उठता है कि दो देश जो एक साथ आज़ाद हुए हों, उनके स्वतंत्रता दिवस में एक दिन का अंतर कैसे आ गया? इस लेख में हमने इसी रहस्य को सुलझने की कोशिश की है. बुज़ुर्ग हमें बताते हैं कि पाकिस्तान रमज़ान की 27वीं रात को स्वतंत्र हुआ.और ये भी बताते हैं कि जिस दिन स्वतंत्र हुआ उस दिन अलविदा जुमा ( रमज़ान के महीने का आख़री शुक्रवार) का दिन था. फिर हमें बताया जाता है कि उस दिन 14 अगस्त 1947 की तारीख़ थी और हम अपने साथ आज़ाद होने वाले देश से 'एक दिन बड़े' हैं. लेकिन जब हम 1947 का कैलेंडर देखते हैं तो पता चलता है कि उस दिन तो गुरुवार था और हिजरी तारीख़ भी 27 नहीं बल्कि 26 रमज़ान थी. विज्ञापन फिर हम पाकिस्तान के डाक टिकट देखते हैं जो पा