Posts

Showing posts with the label क़ुदरती आफत

ऐसी हुई बारिश कि पूरा पुलिस महकमा ही पानी में डूबा: ग्राउंड रिपोर्ट

Image
समीरात्मज मिश्र बलिया से, बीबीसी हिंदी के लिए 2 अक्तूबर 2019 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट JITENDRA TRIPATHI/BBC रात के क़रीब नौ बज रहे थे. उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ अपने कुछ अधिकारियों के साथ अपने दफ़्तर के बाहर खड़े थे. कई दूसरे पुलिस वाले भी वहां खड़े थे और कुछ मज़दूर बड़े से जेनरेटर सेट में पंप जोड़ने की कोशिश में लगे थे ताकि वहां जमा हुए पानी को बाहर निकाला जा सके. पिछले कई दिनों से पुलिस अधीक्षक कार्यालय का पूरा परिसर जलमग्न हो गया है. पुलिस अधीक्षक ख़ुद वहां से कुछ दूर अपने आवास में ही कंट्रोल रूम बनाकर ज़िले की पुलिस व्यवस्था को कंट्रोल कर रहे हैं. रिज़र्व पुलिस लाइन के परिसर का एक बड़ा हिस्सा पानी से भरा हुआ है, फ़ायर स्टेशन के भीतर आग बुझाने वाली गाड़ियां पानी में खड़ी हैं और ज़िला जेल में पानी भर जाने के कारण सारे क़ैदियों को दूसरे ज़िलों की जेल में स्थानांतरित कर दिया है. बलिया ज़िले की यह स्थिति पिछले क़रीब एक हफ़्ते

मरने वालों की आत्मा को मिले शांति ! मॉब लीनचिंग वाले देश मे खुदा की लीनचिंग ( क़ुदरती आफत ) की जारी है । पढ़ें एक रिपोर्ट

Image
हादसा / आकाशीय बिजली की चपेट में आने से छोटे भाई की मौत, बड़ा घायल Dainik Bhaskar Jun 03, 2019, 06:03 PM IST गुमला.  सिसई थाना क्षेत्र के खेदुवा टोली निवासी बिरसा उरांव के 18 वर्षीय पुत्र आनंद उरांव की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि आनंद उरांव का बड़ा भाई सुखदेव उरांव घायल हो गया। यह घटना रविवार की रात करीब 12 बजे घटी। घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया घर के आंगन में हैंडपंप के पास तार पर कपड़े फैले हुए थे। अचानक तेज बारिश होने लगी तो आनंद उरांव तार से कपड़ा उतारने के लिए हैंडपंप के पास गया। इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं, हैंडपंप के पास वाले कमरे में उसका बड़ा भाई सुखदेव सो रहा था, जिसे बिजली का जोरदार झटका लगा। इस घटना की जानकारी तब हुई जब बारिश बंद हुई। प्रशासन से मुआवजे की मांग की घरवाले इधर-उधर घूमने आनंद को ढूंढने लगे। तो वो मृत पड़ा मिला। उसे घर ले लाया तब तक आनंद की मौत हो चुकी थी। मृतक के पिता बिरसा उरांव ने इसकी जानकारी मुखिया शकुंतला देवी को दी। जानकारी मिलते के साथ मुखिया शकुंतला उरांव, समा

महाराष्ट्रः रत्नागिरी में बांध टूटा, 7 की मौत 20 लापता

Image
3 जुलाई 2019 साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट ANI महाराष्ट्र के रत्नागिरी ज़िले में एक बांध के टूट जाने के कारण सात लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 लोग लापता हैं. मुंबई से 200 किलोमीटर दूर कोंकण क्षेत्र में तिवरे बांध टूटने की वजह से सात गांवों में अचानक बाढ़ आ गई. ज़िले के प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि जहां बांध टूटा है वहां से काफी दूर सात लोगों के शव बरामद किए गए हैं. बीबीसी मराठी सेवा की संवाददाता  जान्हवी  मु ले के अनुसार, राहत और बचाव के लिए नेशनल डिजास्टर रेस्पांस फ़ोर्स (एनडीआरएफ़) की टीम को बुलाया गया है. पुलिस और वालंटियर भी उनकी मदद कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, मंगलवार की रात 8.30 बजे बांध ओवरफ्लो होने लगा. इसके एक घंटे के अंदर ही बांध का एक हिस्सा टूट गया और आस पास के इलाक़े में अचानक बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई. पिछले चार दिनों से मुंबई समेत कोंकण के इस तटीय इलाक़े में भारी बारिश हो रही है. मुंबई में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मुंबई, पुणे और कल्याण में दीवार गिरने की अलग अलग घटनाओं में अबतक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई में तब

मरने वालों की आत्मा को शान्ति दे ! देश मे मॉब लीनचिंग के साथ खुदाई लीनचिंग भी जारी है । पिछले साल भी बड़ी तादाद में लोग मारे गए थे, मॉब लीनचिंग के शिकार तबरेज़ अंसारी के गृह राज्य झारखण्ड की ताजा रिपोर्ट जरूर पढिये

Image
कांसेप्ट इमेज झारखंड में आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, 20 लोगों की मौत राष्ट्रीय  June 28, 2019, 6:48 pm फेसबुक पर शेयर करें Share On Twiter गूगल+ पर शेयर करें लिंक्डइन पर शेयर करें वाट्सएप्प पर शेयर करें 0 Comments रांची।   झारखंड  में मानसून के आने के बाद से जहां कुछ राहत मिली है, वहीं राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने से पिछले तीन दिनों में 20 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि बिजली गिरने से बुधवार को सात, गुरुवार को नौ और शुक्रवार को चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार लाठियार में तीन, पलामू में दो, गुमला और लोहरदग्गा जिले में चार लोगों की मौत हो गई है। जमशेदपुर, बोकारो, हजारीबाग, साहेबगंज में भी ऐसी ही मौतें हुईं हैं। इसे भी पढ़ें : तेलंगाना में बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत, एक गंभीर आपको बता दें कि इसी सप्ताह उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में भी आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई थी। राज्य के हरदोई जिले में मूसलाधार बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई