Posts

Showing posts with the label Accused killed in Police Encounter

पुलिस एनकाउंटर पर कब-कब उठे सवाल

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES हैदराबाद के बहुचर्चित रेप केस मामले के चारों अभियुक्तों को पुलिस ने मार दिया गया है. एक ओर जहां पुलिस की इस कार्रवाई को लोगों की सराहना मिल रही है, वहीं कई लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं. सराहना करने वाले लोग इसे "न्याय" से जोड़ कर देख रहे हैं तो सवाल उठाने वाले लोग इसे "मानवाधिकारों का उल्लंघन" बता रहे हैं. विज्ञापन कुछ लोग इसे "फेक एनकाउंटर" तक करार दे रहे हैं. इमेज कॉपीराइट @MujeebJaihoon @MUJEEBJAIHOON इन सभी के बीच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मामले में संज्ञान लिया है और अपनी एक टीम को घटना स्थल पर भेजा है. null आपको ये भी रोचक लगेगा हैदराबाद एनकाउंटर पर लोगों की बँटी हुई है राय जया बच्चन: हैदराबाद घटना के दोषियों की हो 'लिंचिंग' कश्मीर में आरटीआई कार्यकर्ता तीन महीने तक हिरासत में कमलेश तिवारी हत्याकांड: पुलिस के दावे में कितनी सच्चाई? null.

हैदराबाद डॉक्टर मर्डर केस- चारों अभियुक्तों की पुलिस मुठभेड़ में मौत

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट ANI Image caption एनकाउंटर की जगह की तस्वीर हैदराबाद के बहुचर्चित रेप कांड में पकड़े गए चारों अभियुक्त पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैं. ये एनकाउंटर हैदराबाद से 50 किलोमीटर दूर महबूब नगर ज़िले के चटनपल्ली गाँव में हुआ. तेलंगाना पुलिस के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) जितेंद्र ने बीबीसी को बताया कि शुक्रवार तड़के 3 बजे चारों संदिग्ध लोगों की एक मुठभेड़ में मौत हो गई. इन चारों अभियुक्तों को बुधवार को पुलिस हिरासत में सौंपा गया था. एक पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बीबीसी को बताया कि गुरूवार रात को पुलिस चारों अभियुक्तों को उस जगह ले गई जहाँ महिला डॉक्टर का जला हुआ शव बरामद किया गया था. null आपको ये भी रोचक लगेगा हैदराबाद: #Nirbhaya को याद कर सिहर रहे हैं लोग उन्नाव रेप पीड़िता को गंभीर हालत में दिल्ली लाया गया GROUND REPORT: मणिपुर में भीड़ ने फ़ारुक़ ख़ान को क्यों मार डाला? भैंस चुराने के शक़ में युवक की पीट-पीटकर हत्या