Posts

Showing posts with the label Babri Masjid

राम मंदिर आंदोलन में योगी आदित्यनाथ का क्या योगदान है?

Image
Accessibility links सामग्री को स्किप करें Accessibility Help सूची खोजें News हिंदी BBC News हिंदी Navigation सेक्शन समीरात्मज मिश्र बीबीसी हिन्दी के लिए इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   इस पोस्ट को शेयर करें Twitter   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY/SANJAY KANOJIA अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ से भूमिपूजन के कार्यक्रम के लिए श्रीराममंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से क़रीब 175 ख़ास मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अलावा यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ही मौजूद हैं. सोमवार को आमंत्रित लोगों के बारे में जानकारी देते हुए ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने कहा था कि पहला आमंत्रण पत्र भगवान गणेश को और दूसरा आमंत्रण पत्र मंदिर- मस्जिद विवाद में बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार रहे इक़बाल अंसारी को भेजा गया. अयोध्या राम मंदिर के पास हन

राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा के बाद भी संतों में क्यों है नाराज़गी?

Image
समीरात्मज मिश्र लखनऊ से, बीबीसी हिंदी के लिए इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट SAMIRATMAJ MISHRA/BBC अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन से अयोध्या के संत नाखुश हैं. हालांकि तात्कालिक रूप से संतों की नाराज़गी को थामने की कोशिश ज़रूर की गई है लेकिन ये ग़ुस्सा कितने दिनों तक थमा रहता है, कहना मुश्किल है. संतों की नाराज़गी इस बात को लेकर है कि पंद्रह सदस्यीय ट्रस्ट में जिन नौ सदस्यों के नामों की घोषणा की गई है, उनमें न तो अयोध्या के संत समाज का कोई व्यक्ति है और न ही राम मंदिर आंदोलन से जुड़ा कोई चेहरा. यही नहीं, संतों की आपत्ति इस बात को लेकर भी है कि अयोध्या के जिन दो लोगों को इस ट्रस्ट में रखा गया है उनमें से एक व्यक्ति को कोई जानता तक नहीं है. मोदी ने संसद में की राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा राम मंदिर ट्रस्ट के एकमात्र दलित सदस्य कौन हैं? Image caption राम जन्मभूमि न्यास के नृत्य गोपाल दास नृत्यगोपाल दास ने ज़ाहिर की नाराज़गी अ