Posts

Showing posts with the label Balakot

पाकिस्तान: बालाकोट पर आसिफ़ गफ़ूर ने क्यों मांगी माफ़ी #SOCIAL

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट AFP पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता डायरेक्टर जनरल आसिफ़ गफ़ूर ने अपने उस ट्वीट के लिए माफ़ी मांग ली है जिसमें उन्होंने एक पुराने वीडियो को बालाकोट एयर स्ट्राइक से जोड़कर दिखाया था. बीती 28 जुलाई को आसिफ़ गफ़ूर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो ट्वीट किया था. इस वीडियो में भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल डेंजिल कीलर बात करते हुए दिख रहे हैं. इमेज कॉपीराइट @peaceforchange @PEACEFORCHANGE गफ़ूर ने इस वीडियो के साथ ये दावा किया था कि भारतीय वायुसेना के एक बड़े अधिकारी ने 27 फरवरी 2019 को मिली असफलता और नुकसान को स्वीकार किया है. लेकिन इसके बाद आसिफ़ गफ़ूर को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. null आपको ये भी रोचक लगेगा रैपर रॉकी की गिरफ़्तारी पर स्वीडन-अमरीका में ठनी पाकिस्तान में इस वक़्त क्यों छाया है एक वीडियो इमरान ख़ान के बेटे और आर्मी प्रमुख बाजवा लॉर्ड्स में आए साथ कुलभूषण जाधव मामला: अब तक जो पता है null.

विंग कमांडर अभिनंदन की कल होगी पाकिस्तान से रिहाई: इमरान खान

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट PTV पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा कि पकड़े गए भारतीय पायलट को शुक्रवार को भारत को सौंप दिया जाएगा. इमरान ख़ान ने ये घोषणा संसद के संयुक्त सत्र में की. एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तान से कहा था कि वो अपने क़ब्ज़े से इंडियन एयर फ़ोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करे. संसद को संबोधित करते हुए इमरान ख़ान ने कहा, ''हमने भारत को चिट्ठी लिखी कि विदेश मंत्रियों को मिलना चाहिए लेकिन हमें बेहतर जवाब नहीं मिला. हमें लगा कि इसका जवाब इसलिए नहीं आया क्योंकि भारत में चुनाव हैं. इनके चुनावी अजेंडा में हमारे साथ संबंध अच्छे हों, ये है ही नहीं." छोड़िए यूट्यूब पोस्ट BBC News Hindi चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं. पोस्ट यूट्यूब समाप्त BBC News Hindi इमरान  ख़ान  ने कहा- हमें ख़ौफ़ था चुनाव के मद्देनज़र कुछ ना कुछ होगा जिसे भारत चुनाव के लिए इस्तेमाल

#Balakot: 'पाक सेना चाहती है कि नरेंद्र मोदी भारत का चुनाव जीतें'

Image
भारत भारत   विदेश विदेश   मनोरंजन मनोरंजन   और ज़्यादा    27 फ़रवरी 2019 इस पोस्ट को शेयर करें Email   इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें Twitter   इस पोस्ट को शेयर करें Whatsapp Image copyright QAMAR JAVED BAJWA @TWITTER भारत ने पाकिस्तान के भीतर घुस कर हवाई हमला करके चरमपंथी ठिकाना नष्ट करने और बड़ी तादाद में चरमपंथियों को मारने का दावा किया है. पाकिस्तान ने अपने वायु क्षेत्र में उल्लंघन की बात तो स्वीकार की है लेकिन हमले में किसी तरह के नुक़सान होने की बात को नहीं माना है. हालांकि पाकिस्तान के राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व ने कहा है कि भारत के आक्रमण का सही समय और जगह पर जबाव दिया जाएगा. ऐसे में पाकिस्तानी सेना पर जवाबी कार्रवाई करने का भारी दबाव है. लेकिन क्या पाकिस्तानी सेना भारत के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई कर पाएगी? दक्षिण एशिया मामलों की सुरक्षा विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर क्रिस्टीन  फ़ेयर  का मानना है कि पाकिस्तान शायद जवाबी कार्रवाई न कर पाएं. आपको ये भी रोचक लगेगा युद्ध से सुलझ पाएगा कश्मीर का मसला? क्या फिर होगा भारत-