Posts

Showing posts with the label Bangladesh

भारत अवैध नागरिकों की सूची दे: बांग्लादेश- प्रेस रिव्यू

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES जनसत्ता  ने पहले पन्ने पर बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन का वो बयान छापा है जिसमें उन्होंने भारत से अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की सूची मांगी है. अब्दुल मोमेन ने रविवार को कहा, ''हमने भारत से अनुरोध किया है कि अगर उसके पास अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की सूची है तो उसे मुहैया कराए और हम उन्हें वापस लाने की मंज़ूरी देंगे.'' भारत में एनआरसी पर सवाल के जवाब में मोमेन ने कहा कि बांग्लादेश-भारत के संबंध सामान्य और काफ़ी अच्छे हैं और इन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मोमेन ने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देकर गुरुवार को भारत की अपनी यात्रा रद्द कर दी है. विज्ञापन इमेज कॉपीरइट PTI अखिल गोगोई पर UAPA के तहत केस दर्ज नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ धरना दे रहे आरटीआई कार्यकर्ता अखिल गोगोई पर अनलॉफुल एक्टिविटीज़ प्रिवेंशन एक्ट (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया है. हिंदुस्तान टाइम्स  अख़बार ने

नागरिकता संशोधन बिल पर अमित शाह के बयान पर बांग्लादेश को एतराज़

Image
बीबीसी मॉनिटरिंग दिल्ली इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मोमिन ने भारत के गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान को ख़ारिज किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं का उत्पीड़न हो रहा है. बांग्लादेश के प्रमुख अंग्रेज़ी अख़बार  ढाका ट्रिब्यून  में 10 दिसंबर को छपे उनके बयान के मुताबिक़ बांग्लादेश सरकार इस मसले को भारत के साथ उठाने से पहले ठीक से पढ़ेगी. उन्होंने कहा, "जो वे हिंदुओं के उत्पीड़न की बात कह रहे हैं, वो ग़ैर-ज़रूरी और झूठ है. पूरी दुनिया में ऐसे देश कम ही हैं जहां बांग्लादेश के जैसा सांप्रदायिक सौहार्द है. हमारे यहां कोई अल्पसंख्यक नहीं है. हम सब बराबर हैं. एक पड़ोसी देश के नाते, हमें उम्मीद है कि भारत ऐसा कुछ नहीं करेगा जिससे हमारे दोस्ताना संबंध ख़राब हों. ये मसला हमारे सामने हाल ही में आया है. हम इसे ध्यान से पढ़ेंगे और उसके बाद भारत के साथ ये मुद्दा उठाएंगे." ढाका के एक ऑनलाइन अख

बांग्लादेश: विमान हाईजैक करने वाले संदिग्ध को मारा गया

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट STR बांग्लादेश में एक विमान हाईजैक की कोशिश हुई है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक़, ढाका से दुबई जा रहे विमान का अपहरण करने वाले संदिग्ध यात्री को बांग्लादेशी सुरक्षाबलों ने मार दिया है. चटगांव में आपात लैंडिंग के बाद सुरक्षाबलों ने विमान पर धावा बोल दिया और संदिग्ध को मार दिया. संदिग्ध का कहना था कि उसके पास पिस्तौल है. बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की बीजी147 फ़्लाइट में क्रू समेत 148 लोग सवार थे जिन्हें सुरक्षित विमान से उतार लिया गया है. यही अभी तक स्पष्ट नहीं है कि संदिग्ध ने विमान अपहरण का प्रयास क्यों किया था. समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार, सैन्य अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध की उम्र तकरीबन 25 साल थी और थोड़ी देर की फ़ायरिंग के बाद उसे मृत पाया गया. null आपको ये भी रोचक लगेगा सऊदी युवती ने कनाडा में मांगी शरण, पिता बैंकॉक पहुँचे इस्लाम और देश छोड़ने वाली सऊदी युवती को नहीं भेजा जाएगा वापस इस्लाम त्याग भाग रही सऊदी लड़की