Posts

Showing posts with the label Bhima Kore gaon

#Bhima_Koregaon की असली कहानी ! 200 सालों से इसे बहुजन विजय दिवस के रूप में मनाते हैं

Image

भीमा कोरेगांव हिंसा के 2 साल बाद आज क्या हो रहा

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट HULTON ARCHIVE महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और प्रकाश आंबेडकर ने बुधवार भीमा कोरेगांव युद्ध में मरने वाले योद्धाओं को पुणे स्थित भीमा कोरेगांव में बने विजय स्तंभ पर जाकर श्रद्धांजलि दी. इमेज कॉपीराइट @AjitPawarSpeaks @AJITPAWARSPEAKS इस दौरान पवार ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है, "इस स्तंभ का अपना इतिहास है. हर साल लाखों लोग यहां आते हैं. दो साल पहले कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं सामने आई थीं. लेकिन सरकार हर तरह की सावधानी बरत रही है और पुलिस का बंदोबस्त ठीक है ताकि किसी भी तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटना न हो." दो साल पहले ठीक आज के ही दिन यानी 1 जनवरी 2018 को महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में पेशवा बाजीराव पर ब्रिटिश सैनिकों की जीत जश्न मनाया जा रहा था, तब हिंसा भड़क उठी जिसमें एक शख़्स की जान गई और उस दौरान कई वाहन भी फूंके गए थे. हर साल पहली जनवरी को भीमा कोरेगांव में दलित समुदाय बड़ी संख्य