Posts

Showing posts with the label Bihar News_बिहार समाचार_ बिहार की ख़बर

क्या कर रही #बिहार_पुलिस ?अपहरण के एक केस में बिहार पुलिस की लापरवाही उजागर ||

Image
 

*पटना का जायका* @#SocialVuralPost

  आजादी से पहले खुला गांधी मैदान में *‘सोडा फाउंटेन’*। 12 मई 1947 को गांधी मैदान के पूरब में एक रेस्टोरेंट खुला। यहां ओपेन गार्डेन में समोसे और पकौड़ी खाने की व्यवस्था थी। नाम था- सोडा फाउंटेन। इंग्लैंड से मंगाई गई सोडा फाउंटेन मशीन के कारण इसका नामकरण हुआ। कहा जाता है कि एक दौर में पटना यूनिवर्सिटी में कोई ऐसा छात्र नहीं होता था, जिसने वहां की पकौड़ी या समोसा न चखा हो।  28 अगस्त 1973 को यह होटल पटना विश्वविद्यालय के छात्रों के गुस्से की भेंट चढ़ गया। संस्थापक सत्यनारायण झुनझुनवाला के पोते समीर झुनझुनवाला बताते हैं कि कि साढ़े सात रुपये का बकाया कुछ स्टूडेंट नहीं देना चाहते थे। बात बढ़ती गई। मारपीट होने लगी और पीयू के करीब 5000 छात्रों ने हमला कर दिया था और आग लगा दी थी।  पटना में आज डोमिनोज, पिज्जा हट, केएफसी और मैकडोनॉल्ड जैसे कई इंटरनेशल फूड चेन हैं। मगर एक दौर वो भी था जब खाने-पीने के लिए गिनी-चुनी दुकानें थीं।  *सुबह का नाश्ता पिंटू होटल में* होता था,  तो *रात का खाना पाल होटल में*।  नॉन वेज के शौकीन *महंगू होटल* का रुख करते थे तो मिठाइयों के कद्रदान *लखनऊ स्वीट्स* का। *कॉफी हाउस

शहरों के मुकाबले गाओं में महंगाई बढ़ने की रफ्तार ज्यादा

Image
 

#Biharके_सुशासन_में काबा ? जरा देख ल हो बबुआ एक झलक

Image
  नीचे कमेन्ट का ऑप्शन है जहाँ आप अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं 

Bihar Vishesh Samachar

Image
 

#Covid_19 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए #HealthSecretary_Bihar

Image

वर्चुअल रैली पर बिहार में छिड़ा है सियासी घमासान

Image
वर्चुअल’ रैली से सच्चाई को छिपाना चाहती भाजपा, राजद थाली पीटकर पोल खोलेगी: तेजस्वी पटना, हिन्दुस्तान टीम, Last Modified: Wed, Jun 03 2020. 14:45 IST     नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि भाजपा ‘वर्चुअल’ रैली के ढोंग से ज़मीन की सच्चाई को छिपाना चाहती है। लेकिन राजद थाली पीटकर उसकी पोल खोल देगा।  उन्होंने कहा है कि इस विपदा में सरकार ने किसान, मज़दूर और भूखे की थाली खाली रखी है। वह इसी सच्चाई को छुपाने की कोशिश कर रहे है। इसलिए इनकी असंवेदनहीनता के प्रतिकार में 7 जून को राजद थाली-कटोरा बजा के सरकार को जगाने का काम करेगा। फेसबुक, ट्विटर व नमो एप पर अमित शाह को सुनेंगे भाजपाई बिहार भाजपा गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली को सफल बनाने में जुट गई है। फेसबुक, ट्वीटर के अलावा नमो एप से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की तैयारी है। प्रदेश से लेकर जिला व मंडल के साथ ही बूथ स्तरीय सभी नेता इस रैली को सुनेंगे। पार्टी का दावा है कि एक लाख से अधिक लोग इस रैली में शामिल होंगे। पार्टी नेताओं के अलावा सीमित संख्या में आम लोगों को भी इस रैली से जोड़ने की रणनीति पर काम

#Corona_Lockdown || #GayaBihar || बिहार के लाखों शिक्षक दुविधा में ।। महिला और विकलांग शिक्षकों के सामने सबसे ज्यादा समस्या , क्या करे और क्या न करें ? एक तरफ कहा जा रहा ड्यूटी निभाओ दूसरी तरफ न सरकार ट्रांसपोर्ट की फैसिलिटी उपलब्ध करा रही और न पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा है , ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि दूर दराज रहने वाले वैसे शिक्षक और शिक्षिकाएं अपने स्कूल कैसे जाएंगी ? बिहार के गया के एक शिक्षक ने अपनी समस्या और दर्द कैसे बयान किया है बगैर किसी एडिट के नीचे उपलब्ध है ।

Image
Covid 19  में मै 19 /5/20 से ड्यूटी कर रहा हूँ । बस ,तेम्पू आदी न्ही चलने के कारण मै किसी दुसरे वय्क्ती से बाइक मांग कर ड्यूटी आता हूँ मेरे पास अपनी बाइक न्ही है । लेकीन रामपुर थाना आज मेरा DL ना होने के कारण बाइक पे 500 का फ़ाइन लगा दिये । मै ड्यूटी कैसे कर सकते है । हर दिन 500 देने का मेरा औकात न्ही है । आप सब से निवेदन है की इस्का समाधान निकालने की कृपा करे इसके लिये मै सदा अभार हूँ । -------------------------------------------------------

बिहार के बेगूसराय में आखिर चल क्या रहा ? जबकि देश दुनिया कोरोना के खौफ में जी रहा ---

Image
बिहार: गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी नेता कि गोली मारकर हत्या,2 घायल by   ReportLook Desk May 17, 2020 बेगूसराय। भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड सांसद गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में आज दिनदहाड़े एक भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोलीबारी की घटना में दो अन्य जख्मी हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि दोनों घायलों की स्थिति भी नाजुक है। जानकारी के अनुसार मृतक भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के महामंत्री धीरज भारद्वाज थे। गोली लगने से धीरज की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। लॉकडाउन के बीच दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की इस घटना से आसपास के लोगों में दशहत है। मटिहानी थाना क्षेत्र के कैथमा गांव की घटना जानकारी के अनुसार गोलीबारी की घटना आपसी विवाद में हुई। घटना बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र के कैथमा गांव में हुई। गोलीबारी की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। धीरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जबकि दो अन्य जख्मी इस समय अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। मामले की छानबी

#Bihar की आज की प्रमुख खबरें

Image

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में घटी शर्मनाक घटना !

Image
बिहार: 'भागे, लेकिन भाग नहीं पाए.....उन लोगों ने छाती पर चढ़कर मैला पिलाया' सीटू तिवारी बीबीसी हिंदी के लिए, पटना से 6 मई 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   इस पोस्ट को शेयर करें Twitter   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट ROUSHAN "गांव वालों से बचने के लिए हम लोग बहुत भागे, लेकिन उन लोगों ने हम लोगों को पकड़ लिया. रात भर पीटते रहे, ब्लाउज़ फाड़ दिया, साड़ी फाड़ डाला और छाती पर चढ़ कर मैला (मानव मल का घोल) पिलाया. सुबह गाछी में ले जाकर बाल काट दिए." मुज़फ़्फ़रपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में भर्ती 55 साल की सुदमिया देवी (बदला हुआ नाम) ने बीबीसी से फ़ोन पर ये बात बताई. सोशल मीडिया पर सुदमिया देवी का एक वीडियो चार मई की देर शाम से वायरल है जिसमें उनके साथ अमानवीय बर्ताव करते लोग नज़र आ रहे है. सुदमिया देवी कहती हैं, "तबीयत ठीक नहीं है. मैला पिलाया तो पूरा दिन कुछ खाने का मन नहीं किया. उल्टी करते-करते परेशान हो गए, अभी दू गो सुईया(दो इंजेक्शन)पड़ा है." क्या है म