Posts

Showing posts with the label Bihar

बिहार सुशासन की तस्वीर ! ये विधुतीकरण किसे फायदा पहुंचाने के लिए कराया गया ?

Image
ये तस्वीर गया जिला के शेरघाटी प्रखंड के चेरकी पंचायत के Khandail गांव की है । Khandail के जयपुर रोड में सरकार ने विधुतीकरण सालों साल पहले कराए मगर आज तक इस में विधुतीकरण का फायदा आम लोगों को नहीं हुआ । सवाल पैदा होता है कि जब सरकार को इससे आम जनता को फायदा नहीं पहुंचना था तो करोड़ों रुपए खर्च कर विधुतीकरण किसे फायदा पहुंचाने के लिए कराया गया ।  इधर सूत्रों की मानें तो गांव वाले इस मामले को  बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग के  अध्यक्ष को पत्र लिख कर इस मामले की जांच कराने की तैयारी में हैं । 

लालू बिन बिहार की सियासत , पढ़ना न भूलें ।

Image
‘लालू यादव माइनस करके बिहार की राजनीति मुमकिन नहीं’ 25 फरवरी 2019 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट DESHAKALYAN CHOWDHURY/AFP/GETTY IMAGES यूँ तो लालू प्रसाद यादव अपने बाथरूम में टूथ-पेस्ट से अपने दाँतों पर ब्रश किया करते थे, लेकिन जब वो लोगों से मिलने अपने बंगले के लॉन में आते थे, तो उनके हाथ में नीम की एक दातून होती थी. ये उनके दाँतों के लिए तो अच्छी थी ही, उनकी छवि के लिए भी ग़ज़ब का काम करती थी. अपनी इस छवि के लिए लालू हमेशा बहुत सचेत रहते हैं. अपनी वाक्पटुता और गंवई अंदाज़ से दर्शकों और श्रोताओं को हंसाते-हंसाते लोटपोट करने में लालू का कोई सानी नहीं है, लेकिन ये उनकी ख़ुद की बहुत क़रीने से बनाई गई छवि है, जिसके पीछे एक बहुत ही चतुर और प्रखर राजनीतिक दिमाग़ है. ADVERTISEMENT 'द मैरीगोल्ड स्टोरी- इंदिरा गाँधी एंड अदर्स' लिखने वाली कुमकुम चड्ढा बताती हैं, "लालू बेवक़ूफ़ नहीं हैं. राजनीतिक रूप से बहुत परिपक्व हैं. उनको पता है कि उन्हें क्य