Posts

Showing posts with the label Breaking News

मूर्ति विसर्जन पर रोक गंगा और और इसकी सहायक नदियों में दशहरा, दिवाली, छठ और सरस्वती पूजा जैसे त्योहारों के दौरान मूर्तियों के विसर्जन रोकने के लिए केंद्र सरकार ने 50,000 रुपए का जुर्माना लगाने निर्देश जारी किया है. स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) की ओर से जारी इस 15 सूत्री निर्देश के अनुसार जिन 11 राज्यों या इसकी सहायक नदियां गुज़रती हैं वहां उनके तट पर मूर्तियों के विसर्जन और पूजा की सामग्री फेंकने पर रोक लगाई जाएगी. साथ ही घाटों की घेराबंदी भी की जाएगी. 11 राज्यों के प्रतिनिधियों और एनएमसीजी अधिकारियों के बीच बैठक के बाद इस पर सहमति बनी है. अधिकारियों को ये निर्देश भी दिए गए हैं कि मूर्तियों के विसर्जन और पूजा सामग्री के कारण बनने वाले कूड़े से निबटने के लिए उचित वैकल्पिक व्यवस्था की जाए.

Image
शेख़ हसीना को भारत दौरे से पहले इमरान का फ़ोन- पाँच बड़ी ख़बरें इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट REUTERS बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के भारत दौरे पर रवाना होने से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने बुधवार को उनसे फ़ोन पर कई मुद्दों पर बात की. शेख़ हसीना गुरुवार को चार दिन के दौरे पर भारत आ रही हैं. इस दौरान वो इंडिया इकनॉमिक समिट में शिरकत करेंगी और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात करेंगी. उनके दौरे के मद्देनज़र ये बातचीत बेहद अहम मानी जा रही है. दोनों देशों के बीच संबंधों पर नज़र रखने वाले जानकारों के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान ख़ान ने पहली बार इस तरह शेख़ हसीना से बातचीत की है. हाल में दोनों राष्ट्राध्यक्षों की मुलाक़ात सऊदी अरब में हुए इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन की बैठक में हुई थी लेकिन दोनों के बीच औपचारिक तौर पर कोई बातचीत नहीं हुई थी. हाल में सालों में दोनों देशों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण रहे हैं. दोनों देशों के बीच

BJP Activist Arrested For Allegedly Sharing Mamata Banerjee's Morphed Photo Moves Supreme Court

Posted by Chandrashekar Srinivasan | Updated: May 13, 2019 BJP youth wing worker Priyanka Sharma, who was arrested on Friday for allegedly sharing a morphed photo of West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee, has moved the Supreme Court against her arrest. The court has agreed to hear the matter tomorrow. Ms Sharma's lawyer told the court that her 26-year-old client had no choice but to approach the Supreme Court because of a complete strike in the state. She has been in judicial custody since April 25. Priyanka Sharma is accused of sharing a photo in which Mamata Banerjee's face has been photo-shopped on the form of Bollywood actor Priyanka Chopra; in the original picture, the actor, who voted from the Mumbai North West Lok Sabha constituency in this election, was photographed at the MET Gala event in New York City. https://www.ndtv.com/india-news/bjp-activist-priyanka-sharma-arrested-for-allegedly-sharing-mamata-banerjees-morphed-photo-goes-to-s-2036749?type=news&i