Posts

Showing posts with the label China || india || Pakistan

हिंदू मंदिर पर हुए हमले के बहाने पाकिस्तान ने भारत पर किया तंज़: पाकिस्तान उर्दू प्रेस रिव्यू

Image
  BBC News , हिंदी सामग्री को स्किप करें सेक्शन होम पेज कोरोनावायरस भारत विदेश मनोरंजन खेल विज्ञान-टेक्नॉलॉजी सोशल वीडियो विज्ञापन इक़बाल अहमद बीबीसी संवाददाता 8 अगस्त 2021, 07:58 IST इमेज स्रोत, TWITTER पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रहीम यार ख़ान ज़िले के भोंग शरीफ़ इलाक़े में बुधवार को नाराज़ लोगों ने एक मंदिर पर हमला किया और तोड़-फोड़ की. प्रधानमंत्री इमरान ख़ान, राष्ट्रपति आरिफ़ अलवी और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस गुलज़ार अहमद ने फ़ौरन इसका संज्ञान लिया और सख़्त कार्रवाई के आदेश दिए थे. अब पाकिस्तान के केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री फ़व्वाद चौधरी ने इस मामले में भारत पर निशाना साधा है. ओलंपिक में पाकिस्तान के वे खिलाड़ी जो हारकर भी छाए नीरज चोपड़ा को गोल्ड मिला और पाकिस्तान के अरशद नदीम भी बने प्रेरणा उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय झंडे में मौजूद दोनों रंग सफ़ेद और हरे का सम्मान करना सरकार की ज़िम्मेदारी है. विज्ञापन अख़बार नवा-ए-वक़्त के अनुसार इसी बहाने भारत पर हमला करते हुए फ़व्वाद चौधरी ने कहा, "पाकिस्तान हिंदुस्तान नहीं है. यहां कोई फ़ासीवादी विचारधा

कारगिल युद्धः आख़िर पाकिस्तान को इस युद्ध से क्या हासिल हुआ?

Image
  29 जुलाई 2019 अपडेटेड 25 मिनट पहले इमेज स्रोत, GETTY IMAGES भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध पर कई किताबें लिखी गई हैं, जिनमें उन पहलुओं का जिक्र है, जो आम लोगों को मालूम नहीं हैं. पाकिस्तानी पत्रकार नसीम ज़हरा की किताब "फ्रॉम कारगिल टू द कॉपः इवेंट्स डैट शूक पाकिस्तान" उनमें से एक है. युद्ध के 20 साल होने पर बीबीसी संवाददाता  शुमाइला जाफरी  ने नसीम ज़हरा से उनके किताब और उसमें जिक्र कुछ घटनाक्रमों पर बात की थी. आज कारगिल युद्ध के 22 साल पूरे हो गए हैं. नसीम ज़हरा ने कहा कि शुरुआत में पाकिस्तान की योजना भारत प्रशासित कश्मीर में पहाड़ की कुछ चोटियों पर कब्ज़ा करने और फिर श्रीनगर-लेह राजमार्ग को बंद करने की थी. इस सड़क को बंद करना पाकिस्तान की प्रमुख रणनीतियों में शामिल था क्योंकि यह एकमात्र रास्ता था जिससे भारत कश्मीर में तैनात सैनिकों को सैन्य हथियार भेजता था. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें कारगिल युद्ध: जब भारत ने पलटी हारी हुई बाज़ी कारगिल: जब रॉ ने टैप किया जनरल मुशर्रफ़ का फ़ोन इमरान ख़ान और मोदी सरकार ने क्या एक सच को स्वीकार लिया है? भारत-पाकि