Posts

Showing posts with the label China||Pakistan||Israil Philistines||Kashmiri||UAE||Saudi Arabia||Imran Khan

पाकिस्तानी एनएसए के दावे पर भारत ने कहा, अपनी नसीहतें अपनी सरकार तक रखें - आज की बड़ी ख़बरें

Image
  15 अक्टूबर 2020, इमेज स्रोत, REUTERS/GETTY भारत ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद युसुफ़ के उस दावे पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ नए सिरे से बातचीत की इच्छा ज़ाहिर की थी. छोड़िए Twitter पोस्ट, 1 पोस्ट Twitter समाप्त, 1 मोईद युसुफ़ ने समाचार वेबसाइट द वायर के लिए वरिष्ठ पत्रकार को करन थापर को दिए इंटरव्यू में ये दावा किया था. हाँलाकि इस बारे में उन्होंने कोई और जानकारी देने से इनकार कर दिया था. भारतीय मीडिया में इस इंटरव्यू और युसुफ़ के दावों को लेकर काफ़ी चर्चा थी. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार शाम को मीडिया से बातचीत में पाकिस्तानी एनएसए के इस दावे का खंडन किया. विज्ञापन इमेज स्रोत, MOEED YUSUF/ TWITTER उन्होंने कहा, "हमने भारतीय मीडिया में पाकिस्तानी एनएसए का इंटरव्यू और भारत के आंतरिक मामलों पर उनकी टिप्पणियां देखीं. हमेशा की तरह पाकिस्तान इस बार भी अपनी घरेलू असफलताओं को छिपाने के लिए भारत को जबरन सुर्खियों में घसीटने की कोशिश कर रहा है." उन्होंने कहा,

जब बैठक छोड़कर कर गए भारत-पाक

Image
  भारत-पाकिस्तान सार्क की बैठक में क्यों झगड़ पड़े इमेज स्रोत, S.JAISHANKAR/TWITTER/AAMIR QURESHI /CONTRIBUTOR दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) की गुरुवार को हुई 19वीं बैठक में भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू-कश्मीर और आतंकवाद के मसले पर बहस छिड़ गई. दोनों देशों में से किसी ने साफतौर पर एक-दूसरे का नाम नहीं लिया लेकिन फिर भी अप्रत्यक्ष तौर पर अपनी बात कह गए. सार्क देशों के विदेश मंत्रियों की ये वार्षिक अनौपचारिक बैठक वर्चुअली हुई थी. इसमें भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अप्रत्यक्ष तौर पर पाकिस्तान पर निशाना साधा. बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सार्क के सभी सदस्य देशों से कहा, ''वे सामूहिक रूप से आतंकवाद के संकट को और आंतक व टकराव को पोषित करने, सहायता देने और बढ़ावा देने वाली ताकतों को हराने के लिए प्रतिबद्धता जताएं. ये दक्षिण एशिया में सामूहिक सहयोग और समृद्धि के सार्क के उद्देश्य में रुकावट पैदा करता है.'' विज्ञापन हालांकि, इस दौरान एस जयशंकर ने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें पाकिस्तान ने कहा- कश्मी

पाकिस्तान के लिए इसराइल से समझौता करना कितना मुश्किल है

Image
शकील अख़्तर बीबीसी संवाददाता इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   इस पोस्ट को शेयर करें Twitter   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY/REUTERS संयुक्त अरब अमीरात के बाद, अब बहरीन ने भी इसराइल को मान्यता दे दी है. इसराइल, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन के नेता मंगलवार को वाशिंगटन में व्हाइट हाउस में, अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उपस्थिति में, इसराइल को मान्यता देने के लिए इस ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे. ये दोनो खाड़ी देश सऊदी अरब के सबसे क़रीबी सहयोगी हैं. और कुछ पर्यवेक्षकों के अनुसार, सऊदी अरब के पूर्ण समर्थन के बिना वो इसराइल को मान्यता नहीं दे सकते. इससे पहले, इसराइल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच एक समझौते के बाद अबूधाबी और तेल अवीव के बीच उड़ानें शुरू हो चुकी हैं. इसराइल के विमान सऊदी अरब, कुवैत और बहरीन के हवाई क्षेत्र से होते हुए संयुक्त अरब अमीरात तक पहुंचेंगे. हज़ारों इसराइली और अमीराती तेल अवीव, दुबई और अबूधाबी के लिए उड़ान भरने की राह देख रहे हैं. null और ये भी पढ़ें इसराइल