Posts

Showing posts with the label Corona Vaccine(कोरोना वैक्सीन): लोगों तक पहुँचने में लग सकते हैं ढाई साल

कोरोना वैक्सीन: लोगों तक पहुँचने में लग सकते हैं ढाई साल

Image
13 मई 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन (डब्ल्यूएचओ) के कोविड-19 के लिए विशेष दूत डेविड नाबारो ने कहा है कि दुनिया की पूरी आबादी तक कोरोना वायरस की वैक्सीन पहुँचने में ढाई साल तक का वक़्त लग सकता है. जिनेवा में डब्ल्यूएचओ के मुख्यालय से बीबीसी के साथ एक ख़ास इंटरव्यू में नाबारो ने कहा, "सभी अनुमान इस ओर इशारा कर रहे हैं कि एक सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन विकसित करने में कम से कम 18 महीने का वक़्त लग सकता है. हमें ऐसी कई वैक्सीन की ज़रूरत होगी. इसके बाद इस वैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग करने और इसे दुनिया की 7.8 अरब की आबादी को मुहैया कराने में एक साल और लग जाएगा." नाबारो लंदन के इंपीरियल कॉलेज में ग्लोबल हेल्थ के प्रोफ़ेसर भी हैं. वे कहते हैं कि लोगों को इस बात को समझना होगा कि अभी भी ऐसे कुछ वायरस मौजूद हैं जिनके लिए पिछले कई सालों से कोई सुरक्षित वैक्सीन नहीं बन पाई है. भारत की मुश्किलें क्या हैं