Posts

Showing posts with the label Dalit

दलित युवकों की हुई पिटाई , वजह जान कर हो जाएंगे हैरान ।।

Image
  यहां ऊंची जाति के लोगों का बाल कटता है' कह कर बाल कटाने पहुंचे दलित युवकों की पिटाई इमरान क़ुरैशी बेंगलुरु से, बीबीसी हिंदी के लिए 11 जून 2021 इमेज स्रोत, HANUMANTHA इमेज कैप्शन, हनुमंता "उन्होंने हमसे कहा कि तुम चाहे जहां हो हम तुम्हें ज़िंदा जला देंगे. हम चाहे जहां रहें, हम चाहे जो करें, हम पर लगातार ख़तरा मंडराता रहता है. इसलिए हमने ख़ुदकुशी का फ़ैसला किया." बीते सोमवार को कर्नाटक के एक गांव में अपनी जान देने की कोशिश करने वाले हनुमंता बता रहे थे कि आखिर उन्होंने ख़ुदकुशी के बारे मे क्यों सोचा. 27 बरस के हनुमंता के साथ उनके 22 साल के भतीजे बसवा राजू ने भी आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन दोनों की जान बच गई. पुलिस के मुताबिक जिस विवाद को लेकर उन्होंने जान देने की कोशिश की, उसकी शुरुआत बाल कटवाने को लेकर हुई थी. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है. यह घटना कर्नाटक के कोप्पल ज़िले के होसाहल्ली गांव की है. उस दिन रविवार था. सबसे पहले बाल काटने वाले व्यक्ति ने उन्हें पूछा, "तुम यहां क्यों आए हो? हम सिर्फ़ लिंगायात (ऊंची और दबंग माने जाने वाली जाति) के

जानें क्यों और पीटा गया एक दलित के बच्चे को ? बेचारे दलितों का क्या होगा ? || आखिर इन दलितों ने किसी का क्या बिगाड़ा है ? किसी का कुछ छीन लिया है क्या? क्या हक़ मार कर बैठ गया है देश का दलित ?

Image
  गुजरात: दलित युवक को कथित ऊंची जाति जैसा सरनेम रखने की वजह से पीटा भार्गव पारिख बीबीसी गुजराती, अहमदाबाद 7 दिसंबर 2020 इमेज स्रोत, BHARAT JADAV "मेरे माता-पिता खेतिहर मज़दूर हैं, लेकिन उनका सपना है कि हम दो भाई और बहन पढ़-लिखकर अच्छी ज़िंदगी जीएं. वो हमारी पढ़ाई के लिए एक-एक पैसा जोड़ते हैं." "लॉकडाउन की वजह से सारे कॉलेज बंद हैं और कुछ पैसे कमाने के लिए मैं सौराष्ट्र से साणंद आया था. लेकिन मुझे नहीं पता था कि मेरा सरनेम और शर्ट के बटन खोलकर रखने की मेरी आदत मुझे मुसीबत में डाल देगी और मुझे अपनी नौकरी छोड़नी पड़ेगी." ये 21 साल के भरत जाधव की कहानी है, जो अनुसूचित जाति से ताल्लुक़ रखते हैं. उन्हें कथित ऊंची जाति के आदमियों ने सिर्फ़ इसलिए पीटा क्योंकि उनका सरनेम कथित ऊंची जाति वाले सरनेम जैसा था. जाधव कॉमन सरनेम है जिसे दलित और राजपूत दोनों समुदाय के लोग इस्तेमाल करते हैं. विज्ञापन घटना को लेकर साणंद जीआईडीसी पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई है. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें कश्मीर में एनकाउंटर पर उठे सवाल, सेना ने कहा मरने वाले चरमपंथी, परिजन