Posts

Showing posts with the label Kashmir Issues & UNO

जम्मू और कश्मीरः चरमपंथी हमले में एक पार्षद और सुरक्षा गार्ड की हत्या

Image
  EPA/FAROOQ KHAN Copyright: EPA/FAROOQ KHAN जम्मू और कश्मीर के बारामूला ज़िले में सोमवार को हुए चरमपंथी हमले में ब्लॉक डेवलेपमेंट काउंसिल के एक सदस्य और उनके सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई. सोपोर में नगरपालिका के दफ़्तर के बाहर ये हमला हुआ. इस हमले में एक आम नागरिक जख़्मी भी हुआ है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया है कि चरमपंथियों ने बीडीसी के सदस्य रेयाज़ अहमद और उनके सुरक्षा गार्ड शफात अहमद पर गोलियां चलाईं. रेयाज़ और शफात की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की नाकाबंदी कर दी है

कश्मीरियों को हक़ होगा आज़ाद रहें या पाकिस्तान का हिस्सा बनें: इमरान ख़ान

Image
  5 फ़रवरी 2021, 19:27 IST अपडेटेड 52 मिनट पहले इमेज स्रोत, RADIO PAKISTAN पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने संयुक्त राष्ट्र को अपने वादे की याद दिलाते हुए कश्मीर के लोगों को भरोसा दिलाया है कि संयुक्त राष्ट्र के वादे के मुताबिक़ जब उन्हें अपना हक़ मिल जाएगा, तब उन्हें इस बात की आज़ादी होगी कि वो पाकिस्तान का हिस्सा बनें या आज़ाद रहें. पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के कोटली शहर में शुक्रवार को हुई एकजुटता रैली को संबोधित करते हुए इमरान ख़ान ने कहा, "दुनिया ने कश्मीर के लोगों से साल 1948 में एक वादा किया था. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के मुताबिक़, कश्मीर के लोगों को अपने भविष्य का फ़ैसला करने के लिए हक़ मिलना था." उन्होंने कहा "दुनिया को याद दिलाना है कि कश्मीर के लोगों से जो वादा किया गया था, वो वादा पूरा नहीं हुआ, जबकि इसी सुरक्षा परिषद ने ईस्ट तिमोर को, जो मुस्लिम मुल्क इंडोनेशिया का एक जज़ीरा था, वहां ईसाई ज़्यादा थे, वही हक़ ईस्ट तिमोर को दिया गया. जनमत संग्रह करवाकर उन्हें जल्द आज़ाद करवा दिया गया. मैं संयुक्त राष्ट्र को याद दिलाना चाहता हूं कि उसने

जब दो कश्मीरियों ने नकली पिस्तौल से भारतीय विमान हाईजैक किया और उसे पाकिस्तान ले गए

Image
  शाहिद असलम पत्रकार, लाहौर 2 फ़रवरी 2021, 06:52 IST इमेज स्रोत, ZAHID HUSSEIN जनवरी की एक ठंडी सुबह है और पूरा शहर बर्फ़ से ढँका हुआ है. दो युवक हाथ में एक अटैची लिए 26 अन्य यात्रियों के साथ एक छोटे फ़ोकर विमान में सवार होते हैं. कुछ ही देर में यह विमान हवा में उड़ कर अपने गंतव्य की ओर बढ़ने लगता है. विमान में अगल-बगल बैठे इन दोनों युवकों की यात्रा बैचेनी में गुज़र रही है, लेकिन इस चिंता के बावजूद वे एक-दूसरे से बात कर रहे हैं. विमान अब अपने गंतव्य के बहुत क़रीब है और लैंडिंग से कुछ ही समय पहले, एयर होस्टेस सभी यात्रियों से अपनी सीट बेल्ट बाँधने के लिए कहती हैं. लेकिन उसी समय, उनमें से एक युवक लगभग दौड़ता हुआ कॉकपिट में घुस कर, कप्तान के सिर पर पिस्तौल रख देता है और उसे विमान को किसी और देश की तरफ़ मोड़ने के लिए कहता है. इसी बीच, दूसरा युवक अपने हाथ में एक हैंड ग्रेनेड लेकर यात्रियों की तरफ़ मुड़ता है और उन्हें चेतावनी देता है कि अगर किसी ने चालाकी दिखाने की कोशिश की, तो वह हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल करने से परहेज़ नहीं करेगा. विज्ञापन ये दोनों युवक टॉय पिस्टल और लकड़ी से बने एक हैंड ग्