Posts

Showing posts with the label Kashmir Issues

पाकिस्तान में बाइडन और कश्मीर पर उनके नज़रिए की चर्चा गर्म - उर्दू प्रेस रिव्यू

Image
  इक़बाल अहमद बीबीसी संवाददाता इमेज स्रोत, SAMIR HUSSEIN पाकिस्तान से छपने वाले उर्दू अख़बारों में इस हफ़्ते इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ विपक्षी महागठबंधन और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ख़बरें सुर्ख़ियों में थीं. सबसे पहले बात अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की. डेमोक्रैटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे. उन्होंने मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हरा दिया है. उनके चुनाव जीतने की ख़बर आने के बाद दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्ष और शासनाध्यक्ष उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं. विज्ञापन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भी उन्हें मुबारकबाद देते हुए कहा, "अफ़ग़ानिस्तान और इस क्षेत्र में शांति के लिए हम अमेरिका के साथ मिलकर काम करते रहेंगे." छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें अभिनंदन और पुलवामा पर बयान के बाद पाकिस्तान का हाल: उर्दू प्रेस रिव्यू पाकिस्तान: नवाज़ शरीफ़ फ़ौज पर इतने हमलावर क्यों हो रहे हैं? - उर्दू प्रेस रिव्यू इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ कराची में विपक्ष का जलसा, कुछ बदलेगा? ढाका में जनरल नियाज़ी ने हथियार डाले थे पर 'ग़द्दार' ने

जब बैठक छोड़कर कर गए भारत-पाक

Image
  भारत-पाकिस्तान सार्क की बैठक में क्यों झगड़ पड़े इमेज स्रोत, S.JAISHANKAR/TWITTER/AAMIR QURESHI /CONTRIBUTOR दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) की गुरुवार को हुई 19वीं बैठक में भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू-कश्मीर और आतंकवाद के मसले पर बहस छिड़ गई. दोनों देशों में से किसी ने साफतौर पर एक-दूसरे का नाम नहीं लिया लेकिन फिर भी अप्रत्यक्ष तौर पर अपनी बात कह गए. सार्क देशों के विदेश मंत्रियों की ये वार्षिक अनौपचारिक बैठक वर्चुअली हुई थी. इसमें भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अप्रत्यक्ष तौर पर पाकिस्तान पर निशाना साधा. बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सार्क के सभी सदस्य देशों से कहा, ''वे सामूहिक रूप से आतंकवाद के संकट को और आंतक व टकराव को पोषित करने, सहायता देने और बढ़ावा देने वाली ताकतों को हराने के लिए प्रतिबद्धता जताएं. ये दक्षिण एशिया में सामूहिक सहयोग और समृद्धि के सार्क के उद्देश्य में रुकावट पैदा करता है.'' विज्ञापन हालांकि, इस दौरान एस जयशंकर ने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें पाकिस्तान ने कहा- कश्मी