Posts

Showing posts with the label LockDown_India_CoronaVirus_Covid_19

UP_LockDown ! ऊपर से फिट फाट, अंदर से मोकामा घाट वाली कहावत चरितार्थ हो रही । लगातार दूसरे दिन राशन की लाइन में लगी महिला की मौत ने खोला पोल ।

Image
कोरोना लॉकडाउन: बदायूं में लगातार दूसरे दिन राशन की लाइन में लगी महिला की मौत समीरात्मज मिश्र बीबीसी हिंदी के लिए इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट CHITRANJAN SINGH/BBC Image caption मृतक के परिजन भारत में कोरोनावायरस के मामले 14792 कुल मामले 2015 जो स्वस्थ हुए 488 मौतें स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 18: 54 IST को अपडेट किया गया उत्तर प्रदेश के बदायूं ज़िले में सरकारी राशन की दुकान पर राशन के लिए लाइन में खड़ी एक महिला की शुक्रवार को मौत हो गई. महिला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत हार्ट अटैक से हुई है. महिला दो दिन से राशन के लिए क़रीब डेढ़ किलोमीटर दूर चलकर सरकारी राशन की दुकान पर आ रही थी. इमेज कॉपीरइट CHITRANJAN SINGH/BBC Image caption मृतक शमीम बानो बदायूं ज़िले में सालारपुर ब्लॉक के प्रहलादपुर गांव की शमीम बानो शुक्रवार को राशन के लिए लाइन में लगी थीं. शमीम बानो क

#Lock_Down_India part2 :- PM मोदी जनता के इन सात सवालों का जवाब देने से कतरा क्यों रहे ?

Image

कोरोना वायरस: लॉकडाउन हटाने का जोख़िम क्यों नहीं ले पाएगा भारत

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट DIPTENDU DUTTA/GETTY IMAGES भारत में कोरोनावायरस के मामले 7529 कुल मामले 653 जो स्वस्थ हुए 242 मौतें स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 20: 4 IST को अपडेट किया गया भारत में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन को और आगे बढ़ाया जा सकता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तो ट्विटर पर बता भी दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉक डाउन को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हो गए हैं. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया है कि लॉकडाउन को कितने दिनों के लिए बढ़ाया गया है. लेकिन थोड़ी देर के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मीडिया को बताया कि दो सप्ताह तक लॉकडाउन आगे बढ़ाया जा सकता है. इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने अपने राज्यों में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी. इससे पहले ओडिशा और पंजाब ने अपने यहां लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी थी. ल