Posts

Showing posts with the label NRC CAA Shaheen Bagh Delhi Women's Protest

#ShaheenBagh मामले में आया नया मोड अब आगे क्या ?

Image

शाहीन बाग़: आख़िर कब और कैसे ख़त्म होगा विरोध-प्रदर्शन?

Image
ब्रजेश मिश्र बीबीसी संवाददाता, नई दिल्ली 15 फरवरी 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट ANI नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ दिल्ली के शाहीन बाग़ इलाके में 15 दिसंबर से विरोध प्रदर्शन चल रहा है. सड़क पर दो महीने से बैठे प्रदर्शनकारी इस क़ानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. दो महीने का वक़्त बीत जाने के बाद भी सरकार का कोई प्रतिनिधि इनसे मिलने शाहीन बाग़ नहीं पहुंचा. वैंलेंटाइंस डे के मौके पर प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शाहीन बाग़ आने का न्योता दिया. इससे जुड़े पोस्टर और कार्ड भी लगाए. प्रदर्शनकारी मोदी के लिए तोहफ़ा भी लेकर बैठे थे. इसके एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम में शाहीन बाग़ में हो रहे विरोध-प्रदर्शन से जुड़े सवाल पर कहा कि सरकार हर किसी से बात करने को तैयार है. जिसके मन में भी नागरिकता संशोधन क़ानून तो लेकर किसी तरह का सवाल है वो आकर बात करे. उन्होंने कहा, ''क़ानून में

#ShaheenBagh ने नफरत फैलाने वालों को दिया माक़ूल जवाब

Image
शाहीन बाग में हुआ हवन, फातिमा ने पढ़े मंत्र, लोगों ने कहा- मोदी, शाह जी आज धर्म पहचानिए   देश   Reported by  Ravish Ranjan Shukla , Edited by  Manas Mishra नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शाहीन बाग में चल रहे धरने के पचास दिन से ज्यादा हो गए हैं. बीजेपी के नेता जहां शाहीन बाग को आतंकियों का अड्डा बता रहे हैं वहीं शाहीन बाग के लोग नेताओं की सद्बुद्धि के लिए हवन कर रहे हैं. Updated : February 07, 2020 11:19 IST शाहीन बाग में हवन हुआ. खास बातें शाहीन बाग में हुआ हवन सभी धर्मों के लोगों ने लिया हिस्सा लोगों ने कहा- आज धर्म पहचानिए नई दिल्ली:  नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शाहीन बाग में चल रहे धरने के पचास दिन से ज्यादा हो गए हैं. बीजेपी के नेता जहां शाहीन बाग को आतंकियों का अड्डा बता रहे हैं वहीं शाहीन बाग के लोग नेताओं की सद्बुद्धि के लिए हवन कर रहे हैं. गुरुवार को धरना स्थल मंत्र उच्चारण और अजान से गूंज उठा. कपड़े से धर्म का अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा था. फातिमा नाम की एक महिला मंत्रोच्चार कर रही थीं सिर पर टोपी लगाकर सुनील भार्गव हवन कर रहे थे.  स

शाहीन बाग़ः प्रदर्शन स्थल के पास गोली चली

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट ANI Image caption गोली चलाने वाला संदिग्ध दिल्ली के शाहीन बाग़ में प्रदर्शन स्थल के नज़दीक एक शख़्स ने गोली चलाई है जिसमें अभी तक किसी के घायल होने की कोई ख़बर नहीं है. एएनआई समाचार एजेंसी के अनुसार, गोली चलाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दक्षिण पूर्वी दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने गोली चलने की पुष्टि करते हुए कहा है कि युवक ने हवाई फ़ायरिंग की थी जिसे पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया. घटनास्थल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें गोली चलाने वाला संदिग्ध पुलिस की हिरासत में दिख रहा है और कह रहा है कि 'हमारे देश में और किसी की नहीं चलेगी सिर्फ़ हिंदुओं की चलेगी.' इमेज कॉपीराइट BBC News Hindi BBC NEWS HINDI एक अन्य वीडियो में युवक 'जय श्रीराम' का नारा लगा रहा है और अपनी पहचान के बारे में बता रहा है. वीडियो में युवक कह रहा है कि उसका नाम कपिल गुर्जर है और वो दिल्ली के दल