Posts

Showing posts with the label NRC Issues

असम में विदेशी घोषित की गई महिला की दास्तान, जो बयां कर रही है कि क्या होगा NRC का असर

Image
Posted by  shahadat जबेडा बेगम एक ऐसी महिला है जिनका नाम NRC की सूची में आने से छूट गया था और अब वह खुद को भारतीय नागरिक साबित करने की लड़ाई लड़ रही है. हालांकि इस लड़ाई में वह गुवाहाटी हाईकोर्ट में हार चुकी है और सुप्रीम कोर्ट उसके लिए बहुत दूर दिखाई देता है. Updated : February 19, 2020 01:57 IST खुद को भारतीय नागरिक साबित करने की लड़ाई लड़ रही है जबेडा बेगम खास बातें 2018 में जबेडा बेगम को NRC की सूची से बाहर कर दिया गया था हाईकोर्ट ने जमीनी कागज, पैन कार्ड और बैंक डिटेल को नहीं माना प्रमाण अपने परिवार में अकेली कमाने वाली महिला है जबेडा बेगम गुवाहाटी:  सुप्रीम कोर्ट की निगारनी में असम में लागू किए गए नेशनल सिटीजंस रजिस्टार (NRC) को अरसा बीत चुका है, लेकिन इसने आम लोगों की जिंदगी को किस तरह प्रभावित किया है इसकी एक बानगी है जबेडा बेगम. जबेडा बेगम एक ऐसी महिला है जिनका नाम NRC की सूची में आने से छूट गया था और अब वह खुद को भारतीय नागरिक साबित करने की लड़ाई लड़ रही है. हालांकि इस लड़ाई में वह गुवाहाटी हाईकोर्ट में हार चुकी है और सुप्रीम कोर्ट उसके लिए ब

अमित शाह से मुलाक़ात पर शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारी क्या बोले?

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट ANI नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ दिल्ली के शाहीन बाग़ में 15 दिसंबर से लोग सड़कों पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. अब लगभग दो महीने से प्रदर्शन कर रहे लोगों के एक वर्ग का कहना है कि वो कल यानी 16 फ़रवरी को गृहमंत्री अमित शाह से मिलने जाएंगे. शाहीन बाग़ में प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अमित शाह के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि "गृहमंत्री ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया है और वो कल उनसे मिलने जाएंगे." हालांकि शाहीन बाग़ में ही प्रदर्शन कर रहे एक शख़्स ने कहा कि एक वर्ग है जिसका कहना है कि वो अमित शाह से मिलने नहीं जाएगा. बीबीसी से बातचीत में इस शख़्स ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, "हमारी शुरू से ही मांग रही है कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी यहां आएं. यहां जो भी बात हो उसे लाइव प्रसारित किया जाए." null और ये भी पढ़ें शाहीन बाग़: कब और कैसे ख़त्म होगा विरोध-प्रदर्शन? अमित