Posts

Showing posts with the label National

लोकसभा चुनाव 2019: 'बेटा गया तो मेरा गया, सरकार का क्या गया?'

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   इस पोस्ट को शेयर करें Twitter   साझा कीजिए वर्ष 2017 के जून माह की पहली तारीख़ से ही मंदसौर के पिपलिया तक आने वाली हर सड़क और पगडंडी पर हज़ारों की संख्या में किसान जमा हो रहे थे. ये किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य और पाने उत्पाद की उचित क़ीमत को लेकर आन्दोलन कर रहे थे. फिर छह तारीख़ को कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे भारत के किसानों को आक्रोश से भर दिया और उन्हें सड़कों पर आने को मजबूर कर दिया. जून की छह तारीख़ को किसानों पर हुई 'पुलिस फायरिंग' में छह लोग मारे गए थे. इस घटना के बाद किसानों का आन्दोलन और भी ज्यादा उग्र और हिंसक बन गया. उस वक़्त की शिवराज सिंह के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार ने किसानों के आक्रोश को ठंडा करने के लिए फ़ायरिंग में मारे जाने वालों के परिजनों को एक करोड़ रूपए बतौर मुआवज़ा देने की घोषणा की. null आपको ये भी रोचक लगेगा 'चुनावी फ़िजाओं में परिवर्तन की नहीं बारूद की गंध है' चुनावी हलचलः 8 अप्रैल से 14 अप्

जेट एयरवेज़ के कर्मचारी ने की आत्महत्याः पांच बड़ी ख़बरें

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES वित्तीय संकट के चलते अस्थायी तौर पर बंद हुई भारतीय एयरलाइन जेट एयरवेज़ के एक वरिष्ठ तकनीकी कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस के मुताबिक 53 साल के शैलेष कुमार सिंह बीते तीन सालों से पेट के कैंसर से पीड़ित थे. बीते चार महीनों में उनकी हालत और ख़राब हो गई थी. पुलिस के मुताबिक सिंह को इस साल मार्च से सैलरी नहीं मिली थी. वो अस्पताल में भर्ती थे. शुक्रवार को ही उन्हें घर लाया गया था और उन्होंने उसी दिन दोपहर में चौथी मंज़िल से कूदकर जान दे दी. शैलेष सिंह का बड़ा बेटा भी जेट एयरवेज़ में ही काम करता है. उसे भी सैलरी नहीं मिली है. जेट एयरवेज़ के कई कर्मचारियों ने वित्तीय संकट के चलते तनाव में होने की बात कही है. जेट के वित्तीय संकट के सामने आने के बाद ये किसी जेट कर्मचारी की आत्महत्या का पहला मामला है. पेप्सीको-किसान विवाद, सरकार आई साथ इमेज कॉपीरइट PEPSICO INDIA गुजरात में आलू की पंजीकृत क़िस्म उगाने के चलते मुक़दमा झेल रह