Posts

Showing posts with the label Priyanka Gandhi

प्रियंका गांधी का फ़ोन भी हुआ था हैक: कांग्रेस

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES कांग्रेस ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के फ़ोन हैक होने का दावा करते हुए केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं. रविवार को कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके दावा किया गया कि जिस समय व्हाट्सऐप ने हैक हुए फ़ोनों को मेसेज भेजे थे, उस समय पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भी व्हाट्सऐप की ओर से ऐसा मेसेज आया था. हाल ही में फ़ेसबुक के स्वामित्व वाले मेसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने बताया था कि इसराइल में बने एक स्पाईवेयर से दुनियाभर के जिन 1,400 लोगों को निशाना बनाया गया, उनमें भारतीय पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता भी शामिल हैं. व्हाट्सऐप उन लोगों के पास मेसेज भेज रहा है जिनके फ़ोन पेगासस नाम के जासूसी सॉफ़्टवेयर से हैक होने की आशंका है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि व्हाट्सऐप से इस तरह का एक मेसेज प्रियंका गांधी वाड्रा को भी मिला है. रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुरजेवाला ने सरकार पर सीधे-सीधे

अब प्रियंका को अग्निपरीक्षा से गुजरना है: वुसअत का ब्लॉग

Image
वुसअतुल्लाह ख़ान पाकिस्तान से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   इस पोस्ट को शेयर करें Twitter   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES हालांकि पाकिस्तान में कायदे आज़म मोहम्मद अली जिन्ना के बाद जिस शख्सियत की सबसे ज़्यादा इज्जत है वो जिन्ना साहब की छोटी बहन मोहतरमा फ़ातिमा जिन्ना थीं. मगर जब उन्होंने 1964 में फौजी डिक्टेटर अयूब ख़ान को चैलेंज करते हुए राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने का निर्णय लिया तो फ़ातिमा जिन्ना रातों रात देशद्रोही, भारतीय एजेंट और अमरीकी पिट्ठू हो गईं. जब बेग़म नुसरत भुट्टो अपने पति जुल्फकार अली भुट्टो की फांसी के बाद पीपुल्स पार्टी की चेयरपर्सन बनीं तो जनरल जिया और उनके सिविलियन समर्थकों में से किसी के पर नहीं फड़फड़ाए लेकिन जब पीपुल्स पार्टी ने 1988 के चुनाव में भाग लेने का फ़ैसला किया तो विरोधी नवाज़ शरीफ ने चुनाव जीतने के लिए लाहौर शहर पर छोटे हवाई जहाज़ से ऐसी तस्वीरें गिरवाईं जिनमें बेगम नुसरत भुट्टो अमरीकी राष्ट्रपति जेराल्ड फ़ोर्ड

नेता असगर अली खान ने बिहार में बढ़ते अपराध पर नीतीश कुमार पर हमला किया है ।

Image