Posts

Showing posts with the label Real Master_Mind

#Real_Terrorist_MasterMind ! #आतंकवादी #DSP के तार कहाँ - कहाँ तक ...

Image

# RailwayTrack उड़ाने वाला #Arrest !

Image
पुलिस ने हार्डकोर नक्सली भुलेन पासवान को किया गिरफ्तार - चकिया रेलवे ट्रैक उड़ाने के मामले में है आरोपी - 26 अप्रैल 2014 में हरपुर नाग रेलवे स्टेशन पर हुई थी घटना फ़ोटो- गिरफ्तार नक्सली के साथ पुलिस पदाधिकारी   पताही पुलिस ने थाना क्षेत्र के परसौनी कपूर गांव में रविवार के दोपहर  बजे छापेमारी का एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार नक्सली उक्त गांव निवासी भूलेन पासवान है ,  ग्रिरफ्तार नक्सली बुलेन पासवान अपने नक्सली साथियों के साथ 26 अप्रैल 2014 में  चकिया रेलवे स्टेशन के समीप हरपुर नाग स्टेशन के समीप डायनामाइट विस्फोट कर रेलवे ट्रैक उरा दिया था , जिसमे मालगाड़ी के कई डिब्बे छतिग्रस्त हो गए थे, पुलिस पूछताछ में ग्रिरफ्तार नक्सली ने उक्त घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकारी है। साथ ही रेलवे ट्रैक उड़ाने में शामिल अपने कई सहयोगियों के नाम भी बताया है। प्रभारी थाना अध्यक्ष गंगा दयाल ओझा  ने बताया कि पुलिस एवं एसएसबी के संयुक्त अभियान में नक्सली भूलेन पासवान को ग्रिरफ्तार किया गया है, उन्हीने बताया कि गिरफ्तार नक्सली अभी गुप् चुप तरिके से नक्सली संगठन को विस्तार करने में

समलेटी धमाका: 23 साल की क़ैद के बाद बरी हुए अभियुक्त

Image
24 जुलाई 2019 साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES राजस्थान हाई कोर्ट ने 1996 के समलेटी धमाका मामले में पांच अभियुक्तों को बरी कर दिया है. द इंडियन एक्सप्रेस की  रिपोर्ट  के मुताबिक लतीफ़ अहमद बाजा(42), अली भट्ट (48), मिर्ज़ा निसार (39), अब्दुल गनी (57 और रईस बेग(56) मंगलवार को जेल से बाहर आए. बेग 8 जून 1997 से जेल में थे जबकि अन्य को जून 1996 और जुलाई 1996 के बीच गिरफ़्तार किया गया था. इस दौरान ये पांचों अभियुक्त दिल्ली और अहमदाबाद की जेलों में बंद रहे लेकिन कभी भी ज़मानत या परोल पर बाहर नहीं आए. पाँचों को बरी करते हुए अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष उनके ख़िलाफ़ षडयंत्र में शामिल होने के सबूत नहीं पेश कर सका है. रिहाई के बाद इन अभियुक्तों का कहना है कि गिरफ़्तारी से पहले वो एक दूसरे को नहीं जानते थे. ये लोग अब पूछ रहे हैं कि हम बरी तो हो गए हैं लेकिन जो समय हमें जेल में गुज़ारना पड़ा उसे कौन वापस लाएगा. https://www.bbc.com/hindi/india-49091979#share-tools बीबीसी हिंदी से साभार 

वायरल हो रहा वीडियो , कहीं आप वंचित तो नहीं रह गए ? बन्द दिमाग की बत्ती जलाने वाली ।

लश्कर का हिन्दू आतंकवादी !

आरएसएस जिला प्रचारक ने पुलिस थाने में फेंके बम, सामने आई सीसीटीवी फुटेज

Image
दो जनवरी को भगवान अयप्पा के मंदिर में रजस्वला आयु वर्ग की दो महिलाओं के पूजा करने के बाद से भाजपा-आरएसएस एवं दक्षिणपंथी संगठनों के केरल में हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के विरोध में शनिवार (5 जनवरी, 2018) को भी भाजपा-आरएसएस और सत्तारूढ़ माकपा कार्यकर्ताओं की हिंसा में राजनीतिक रूप से संवेदनशील उत्तरी केरल का कन्नूर जिला झुलसता रहा। प्रतिद्वंद्वी नेताओं और कार्यकर्ताओं की कई दुकानों और घरों पर हमला किया गया। इसी कड़ी में अब आरएसएस के जिला प्रचारक का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में नजर आ रहा है कि आरएसएस प्रचारक नेदुमंगद पुलिस स्टेशन में बम से हमला कर रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इस हमले में कम से कम पांच लोग घायल हो गए। करीब एक मिनट की इस फुटेज में नजर आ रहा है कि शख्स हाथ में बम लेकर पुलिस स्टेशन पर फेंक रहा है। उसके साथ कुछ लोग और भी नजर आ रहे हैं। शख्स कई बार बम फेंकता था। वहीं पुलिस ने बताया कि माकपा विधायक ए एन शमसीर के मदापीडिकाइल, भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद वी मुरलीधरन के वदियिल पीड़िकिया और माकपा के कन्नूर जिला के पूर्व सच