Posts

Showing posts with the label Violence Against Dalit Boy

देश में #Daliton के खिलाफ कब रुकेगा ज़ुल्म ?

Image
यूपी में दबंगों की पिटाई से आहत दलित युवक ने की आत्महत्या, दो गिरफ़्तार समीरात्मज मिश्र लखनऊ से बीबीसी हिंदी के लिए 31 दिसंबर 2020 इमेज स्रोत, SAMIRATMAJ MISHRA उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर ज़िले में कथित तौर पर कुछ दबंगों की पिटाई से क्षुब्ध होकर एक दलित युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक का अपराध इतना था कि उसकी बकरियों ने अभियुक्तों के आम के पेड़ की पत्तियाँ खा ली थीं. पुलिस ने गाँव के ही तीन लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करके दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया है. फ़तेहपुर के पुलिस अधीक्षक सतपाल आंतिल ने बताया, "मलवाँ थाने के अस्ता गाँव में सूचना मिली थी कि एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. परिजनों से पता चला कि युवक का कुछ लोगों से विवाद हुआ था. उनकी शिकायत पर तीन लोगों के ख़िलाफ़ आत्महत्या के लिए उकसाने और दलित एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है." इमेज स्रोत, SAMIRATMAJ MISHRA मलवाँ थाना क्षेत्र के अस्ता के रहने वाले रमापति दिवाकर का बेटा धर्मपाल खेती करता था. मंगलवार को गाँव में ही बकरियां चराने गया था. उसी दौरान कुछ लोगों से उसका विवाद हुआ जिससे व

मध्य प्रदेश में खाना छूने पर दलित की पिटाई से मौत

  मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर गौरीहार थाना क्षेत्र के एक गांव में दो लोगों ने कथित तौर पर खाना छूने पर 25 साल के दलित युवक की कथित रूप से पिटाई की, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. जनसत्ता अख़बार ने देवराज अनुरागी (25) के परिवार के सदस्यों के हवाले से बताया कि गांव के ही दो अभियुक्तों ने देवराज को पास के एक खेत में पार्टी के लिए आमंत्रित किया था. उन्होंने बताया कि देवराज जब दो घंटे बाद घर लौटा तो उसने परिवार को अपनी आपबीती बताई कि उसके खाना छूने पर अभियुक्तों ने उसकी जमकर पिटाई की. उन्होंने बताया कि देवराज की पीठ पर चोट के निशान थे. घर पहुंचने के कुछ देर बाद उसने सीने में दर्द की शिकायत की और घर पर ही दम तोड़ दिया. एसपी ने बताया कि दोनों अभियुक्त फरार हैं. पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए दल बनाए हैं और उनकी तलाश जारी है. https://www.bbc.com/hindi

कर्नाटक: दलित युवक के साथ उत्पीड़न का पूरा मामला क्या है?

Image
इमरान कुरैशी बीबीसी हिंदी के लिए इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   इस पोस्ट को शेयर करें Twitter   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट VIRAL VIDEO GRAB कर्नाटक पुलिस ने राज्य के विजयपुरा ज़िले में एक अनुसूचित जाति के शख़्स के उत्पीड़न के 12 अभियुक्तों में तीन को गिरफ़्तार कर लिया है. वहीं दूसरी 32 साल के उत्पीड़त शख़्स के ख़िलाफ़ एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला भी दर्ज किया गया है. विजयापुर ज़िले के तालीकोटे के नज़दीक मीनाजगी गांव के एक अनुसूचित जाति के युवक काशीनाथ तलवार के साथ शनिवार को हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो के मुताबिक तलवाब को चप्पल और डंडों से पीटा जा रहा है, वहीं कुछ लोग उसे पेंट पकड़ कर खींच भी रहे हैं. तलवार के पिता ने बाद में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि काशीनाथ को इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने कथित तौर सवर्ण समुदाय के एक शख़्स की मोटरसाइकिल से सट गया था. null और ये भी पढ़ें इंटरनेट के ‘शैतान’ जो लड़कियों की ज़िंदगियां तबाह करते हैं &#