Posts

Showing posts with the label Whatsapp

#WhatsAppStatus में अब 15 सेकेंड से लंबा वीडियो नहीं होगा अपलोड, जानें कारण

Image
WhatsApp Status आपके कॉन्टेक्ट को सिर्फ 24 घंटे तक दिखता है। इसके बाद यह अपने आप डिलीट हो जाता है। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि व्हाट्सऐप के इस कदम से सर्वर इंफ्रास्ट्रक्चर का भार कम होता है या नहीं। Nadeem Sarwar,  अपडेटेड: 30 मार्च 2020 14:11 IST ख़ास बातें WhatsApp ने 15 सेकेंड वाले वीडियो स्टेटस पर अभी कुछ नहीं कहा यूज़र अब व्हाट्सऐप स्टेटस में 15 सेकेंड से लंबा वीडियो शेयर नहीं कर सकते सर्वर इंफ्रास्ट्रक्चर पर ट्रैफिक को घटाने के लिए WhatsApp का यह फैसला WhatsApp Status में किया गया यह बदलाव स्टेबल ऐप में लाइव Coronavirus Lockdown की वजह से लोग अपने घरों में बंद हो गए हैं। बाहर की दुनिया से जुड़ने के लिए उनके पास एक-मात्र सहारा है, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म। यूज़र्स की संख्या में इजाफे के कारण नेटवर्क पर बढ़ते दबाव को कंट्रोल करने के लिए अलग-अलग कदम उठाए जा रहे हैं। YouTube, Netflix और अन्य साइट्स ने कई कदम उठाए हैं। इनमें कम बिटरेट और डिफॉल्ट में रिजॉल्यूशन कम करने जैसे फैसले शामिल हैं। WhatsApp ने भी अपने 'स्टेटस' सेक्शन को लेकर क

प्रियंका गांधी का फ़ोन भी हुआ था हैक: कांग्रेस

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES कांग्रेस ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के फ़ोन हैक होने का दावा करते हुए केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं. रविवार को कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके दावा किया गया कि जिस समय व्हाट्सऐप ने हैक हुए फ़ोनों को मेसेज भेजे थे, उस समय पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भी व्हाट्सऐप की ओर से ऐसा मेसेज आया था. हाल ही में फ़ेसबुक के स्वामित्व वाले मेसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने बताया था कि इसराइल में बने एक स्पाईवेयर से दुनियाभर के जिन 1,400 लोगों को निशाना बनाया गया, उनमें भारतीय पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता भी शामिल हैं. व्हाट्सऐप उन लोगों के पास मेसेज भेज रहा है जिनके फ़ोन पेगासस नाम के जासूसी सॉफ़्टवेयर से हैक होने की आशंका है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि व्हाट्सऐप से इस तरह का एक मेसेज प्रियंका गांधी वाड्रा को भी मिला है. रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुरजेवाला ने सरकार पर सीधे-सीधे