Posts

Showing posts with the label hate politics. BJP

*👉साध्वी प्रज्ञा के बयान पर कांग्रेस✋ का हमला, कहा- बीजेपी नेता आतंकवादी👹 कसाब के मित्र निकले*

कांग्रेस ने भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की ओर से मुंबई हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे के संदर्भ में की गई विवादित टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी की मांग की है। कांग्रेस ने कहा कि वह प्रज्ञा के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करें। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह आरोप भी लगाया कि प्रज्ञा के 'अक्षम्य बयान' से 'अजमल कसाब के मित्र बीजेपी' का 'देशद्रोही चेहरा' सामने आ गया है। सुरजेवाला ने कहा, 'आखिरकार यह साबित हो ही गया कि पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब के दोस्त भाजपाई निकले। बीजेपी ने शहीद हेमंत करकरे को देशद्रोही घोषित करने का नाकाबिले माफी जुर्म किया है।' उन्होंने कहा, ' जिन्होंने आतंकवादियों से लड़ते-लड़ते अपने जीवन की कुर्बानी दी डाली और आज उन्हें ही प्रज्ञा ठाकुर ने देशद्रोही घोषित कर डाला। बीजेपी की ओर से इस शहीद का तिरस्कार करने की हद तब हो गई जब करकरे के पूरे वंश के नाश की बात की गई।' यहां देखें टि्वट- http://v.duta.us/hWfjjwAA http://v.duta.us/hWfjjwAA उन्होंने सवाल किया,

मुसलमानों को फिरको में बाटने से ही भाजपा को चुनाव में कामयाबी मिलेगी-सुब्रमणियम स्वामी

मुसलमानों को फिरको में बाटने से ही भाजपा को चुनाव में कामयाबी मिलेगी-सुब्रमणियम स्वामी   राजनीति BY FAISAL AFAQ ON SEPTEMBER 11, 2016 AT 9:09 AM हमारा काम है हिंदू और मुस्लिम को बाँटना, जब तक मुसलमानों को तोड़ा नही जायगा तब तक इस देश में BJP का राज नही हो सकता हैं . BJP लीडर और राज्यसभा में हाल ही पहुचाए गये विवादिस नेता और अपनी बेबाक छवि के लिए जाने जानें वाले डॉक्टर सुब्रमणियम स्वामी ने एक टीवी चॅनेल को दिए अपने इंटरव्यू में एक सवाल के जवाब में कहा की भारत में तब तक हिंदुओं का राज नही हो सकता. जब तक के हम मुसलमानों को शिया, सुन्नी, बरेलवी, देवबंदी में बाँट ना दें. भारत में अगर हिंदुओं का राज करना है तो हमें इनको बाँटना ही होगा तभी हम उत्तर प्रदेश और देश पर राज कर पाएगें. आपको बता दें कि स्वामी आज तक के बहुचर्चित कार्यक्रम सीधी बात में टीवी पत्रकार राहुल कवल के उत्तर प्रदेश और BJP के मुसलमानों के लिए एजेंडे के बारे में पूछे सवाल का जवाब दे रहे थे.   http://headline24.in/%e0%a4%9c%e0%a4%ac-%e0%a4%a4%e0%a4%95-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%8b%

जब हमारी रोजमर्रा की ज़िन्दगी में मिलने वाले लोग "हिन्दू" या "मुसलमान" नहीं होते तो फिर क्या वजह है कि "चुनाव" आते ही हम "हिन्दू" या "मुसलमान" हो जाते हैं ?

Farhad Khan एक आम आदमी सुबह जागने के बाद सबसे पहले टॉयलेट जाता है, बाहर आ कर साबुन से हाथ धोता है, दाँत ब्रश करता है, नहाता है, कपड़े पहनकर तैयार होता है, अखबार पढता है, नाश्ता करता है, घर से काम के लिए निकल जाता है, बाहर निकल कर रिक्शा करता है, फिर लोकल बस या ट्रेन में या अपनी सवारी से ऑफिस पहुँचता है, वहाँ पूरा दिन काम करता है, साथियों के साथ चाय पीता है, शाम को वापिस घर के लिए निकलता है, घर के रास्ते में एक सिगरेट फूँकता है, बच्चों के लिए टॉफी, बीवी के लिए मिठाई वगैरह लेता है, मोबाइल में रिचार्ज करवाता है, और अनेक छोटे मोटे काम निपटाते हुए घर पहुँचता है, अब आप बताइये कि उसे दिन भर में कहीं कोई "हिन्दू" या "मुसलमान" मिला ? क्या उसने दिन भर में किसी "हिन्दू" या "मुसलमान" पर कोई अत्याचार किया ? उसको जो दिन भर में मिले वो थे.. अख़बार वाले भैया, दूध वाले भैया, रिक्शा वाले भैया, बस कंडक्टर, ऑफिस के मित्र, आंगतुक, पान वाले भैया, चाय वाले भैया, टॉफी की दुकान वाले भैया, मिठाई की दूकान वाले भैया.. जब ये सब लोग भैया और मित्र हैं तो