Posts

Showing posts with the label international issues

वीगर मुसलमानों पर अमरीका की चीन पर वीज़ा पाबंदी

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES अमरीका ने कहा है कि चीन में मुस्लिम आबादी के साथ होने वाले उत्पीड़न की वजह से वह चीनी अधिकारियों पर वीज़ा प्रतिबंध लगाने जा रहा है. इससे पहले बीते सोमवार को अमरीका ने चीन के शिनजियांग प्रांत में वीगर मसुलमानों के साथ उत्पीड़न के मामले में अमरीका में काम कर रहे 28 चीनी संस्थानों को ब्लैकलिस्ट कर दिया था. अमरीका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा कि चीन की सरकार 'एक अत्यंत दमनकारी अभियान' चला रही है. वहीं चीन ने इन आरोपों को आधारहीन बताया है. एक बयान में पॉम्पियो  ने चीनी सरकार पर वीगर, कज़ाख़, किर्गिज़ मुसलमान और अन्य अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदायों के साथ उत्पीड़न करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, ''नज़रबंदी शिविरों में बड़ी संख्या में लोगों को रखा गया है, उन पर उच्चस्तर की निगरानी रखी जाती है. लोगों पर उनकी धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान दर्शाने पर कठोर नियंत्रण है.'' null आपको ये भी रोचक लगेगा

पेरिस में पुलिस पर हमला ! पढ़ें सही रिपोर्ट ।

Image
पेरिस में पुलिस पर हमला, हमलावर ने चाक़ू से गोद कर की चार लोगों की हत्या इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट EPA Image caption पुलिस ने सेंट्रल पेरिस में इलाके की घेराबंदी की फ़्रांस की राजधानी पेरिस के पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को एक व्यक्ति ने चाक़ू से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई है. बाद में पुलिस ने इस हमलावर को मार दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ हमलावर पुलिस मुख्यालय में ही कर्मचारी था. हालांकि उनका नाम अभी नहीं बताया गया है. इमेज कॉपीराइट @AFP @AFP अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सेंट्रल पेरिस में स्थित इस इला डी ला साइटे इलाक़े की पुलिस ने घेराबंदी कर दी है. पुलिस अधिकारियों के ख़िलाफ़ बढ़ती हिंसा को लेकर समूचे फ़्रांस में पुलिस के हड़ताल पर जाने के एक दिन बाद यह हमला हुआ है. यह हमला स्थानीय समय के मुताबिक़ 13.00 बजे (भारतीय समय के अनुसार दोपहर 4.30 बजे) हुआ. null आपको ये भी रोचक लगेगा सौ साल प