Posts

Showing posts with the label narendra modi

झूठ या सच ! क्या पीएम मोदी ने वाक़ई ज़्यादा एयरपोर्ट बनाए? जरूर जानें

Image
30 सितंबर 2018 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   इस पोस्ट को शेयर करें Twitter   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट REUTERS अपने देश में सबसे अधिक एयरपोर्ट बनाने का भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दावा क्या वाक़ई में सच है? प्रधानमंत्री ने बीते सप्ताह ट्वीट किया कि भारत में अब 100 हवाईअड्डे हैं और बीते चार सालों में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद 35 हवाईअड्डे पूरी तरह बनकर तैयार हुए हैं. इमेज कॉपीराइट @PMOIndia @PMOINDIA विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा था, "आज़ादी के 67 साल बाद, 2014 तक भारत में केवल 65 हवाईअड्डे ही थे. इसका मतलब है कि हर साल मात्र एक हवाईअड्डा बनाया गया." ADVERTISEMENT इस आंकड़ों को देखें तो लगता है कि मौजूदा प्रशासन में हवाईअड्डे बनाने का काम तेज़ी से हुआ है और हर साल औसतन 9 हवाईअड्डे बनाए गए हैं. लेकिय क्या आधिकारिक आंकड़े भी प्रधानमंत्री के इन दावों की पुष्टि करते हैं? उपभाक्ताओं की  बढ़ती  मांग भारत में नागरिक विमान उड्डयन के ब

बीजेपी को असल मे क्या चाहिए ?

Image

कन्हैया कुमार क्या वाकई इस्लाम धर्म अपना लिया है ?

Image
दक्षिणपंथी झुकाव वाले कई सोशल मीडिया पेजों पर जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार से जुड़ा एक वीडियो काफ़ी शेयर किया जा रहा है. इसमें कन्हैया कुमार स्वीकार करते दिख रहे हैं कि वो एक मुस्लिम हैं. इस वीडियो का कैप्शन है: "कन्हैया कुमार का सच सामने आ चुका है. वो एक मुस्लिम हैं और हिंदू नाम रखकर लोगों को बेवक़ूफ़ बना रहा है. बंद दरवाज़ें में हुई एक बैठक में उसने अपना धर्म बताया है. वो एक मुस्लिम है. इस वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करके उसका सच सबके सामने लाएं." 10 से ज़्यादा ऐसे दूसरे पेजों पर इसी तरह के कैप्शन के साथ वीडियो को प्रमोट किया गया है. इस वीडियो को कई व्हाट्सएप ग्रुप में भी शेयर किया जा रहा है. null आपको ये भी रोचक लगेगा अशोक गहलोत के 'पाकिस्तानी झंडे' की हक़ीक़त 'मायावती किन्नर से भी बदतर': बीजेपी महिला नेता का विवादित बयान कांग्रेस की मीटिंग में 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे' का सच सिद्धू के साथ नज़र आए 'ख़ालिस्तान समर्थक' चावला कौन हैं null इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES तो सच क्या है? असल म