Posts

Showing posts with the label national issues .

मायावती: जातिवादी-धार्मिक जघन्य अपराध से पीएम को क्यों होना पड़ता है शर्मिंदा- पांच बड़ी ख़बरें

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट PTI नीति आयोग की रिपोर्ट में यूपी की बदहाल सेवाओं और धर्म-जाति के नाम पर हो रहे अपराधों को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी तो डबल इंजन वाली सरकार है तो जातिवादी और धार्मिक उन्मादियों को क्यों नहीं रोक पा रही. बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर कहा, ''नीति आयोग की रिपोर्ट सरकार को लज्जित करने वाली है कि जनस्वास्थ्य के मामले में यूपी देश का सबसे पिछड़ा राज्य है. तो फिर केन्द्र व यूपी में बीजेपी की सरकार होने पर ऐसी डबल इंजन वाली सरकार का क्या लाभ? ऐसा विकास करोड़ों जनता के किस काम का जिसमें उसका जीवन पूरी तरह से नरक बना हुआ है?'' इमेज कॉपीराइट @Mayawati @MAYAWATI इसके अलावा उन्होंने अन्य एक ट्वीट में कहा, ''बीजेपी सरकारें ऐसे जातिवादी व धार्मिक उन्

#TabrezAnsari: मॉब लिंचिंग के ख़िलाफ़ भारत के 50 से ज़्यादा शहरों में प्रदर्शन - सोशल

Image
27 जून 2019 साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट AFROZ ALAM SAHIL/FACEBOOK "सरकार लोगों से जबरन मुझसे प्रेम नहीं करवा सकती लेकिन वो मुझे पीटकर मार डालने से रोक सकती है." ये मार्टिन लूथर किंग जूनियर के शब्द हैं जो बुधवार को भारत के कई शहरों, कई इलाक़ों में गूंजे. वजह थी, झारखंड में मुसलमान युवक तबरेज़ अंसारी की मॉब लिंचिंग के विरोध में जगह-जगह हुए विरोध प्रदर्शन. कुछ दिन पहले 17 जून को झारखंड के घातकीडीह गांव में भीड़ ने तबरेज़ अंसारी नाम के एक युवक को कथित चोरी के शक में बिजली के पोल से बांधकर इतना पीटा था कि बाद में उनकी मौत हो गई थी. भीड़ ने इस अपराध का वीडियो भी बनाया था जो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ तबरेज़ को पीट रही है और साथ ही उनसे 'जय श्री राम' और 'जय हनुमान' के नारे लगवाए. इस घटना की देश भर में निंदा हुई थी और इसी सिलसिले में बुधवार को मॉब लिंचिंग के विरोध में भारत के 50 से अधिक शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए. ये भी पढ़ें :  झारखंड में 'मॉब लिंचिंग' के बाद मुस्लिम युवक की मौत '&

मोदी आज मिलेंगे अमरीकी विदेश मंत्री पोम्पियो से-आज की पांच बड़ी ख़बरें

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES भारत दौरे पर आए अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाक़ात करेंगे. इस दौरान एस-400 डील, रूस, व्यापार और चरमपंथ जैसे मसलों पर बात होने की उम्मीद है. जयशंकर और पोम्पियो जी-20 समिट के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की मुलाक़ात की ज़मीन भी तैयार करेंगे. हालांकि जी-20 सम्मेलन की तारीख़ अभी तक तय नहीं की गई है. लेकिन इसके 28 जून को जापान के एक शहर में होने की संभावना है. विज्ञापन कहा जा रहा है कि इस सम्मेलन में जयशंकर प्रधानमंत्री मोदी के साथ जा सकते हैं, जबकि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मोदी के साथ विदेश दौरों पर नहीं जाती थीं. मोदी-ट्रंप की मुलाक़ात के दौरान जयशंकर और पोम्पियो भी मौजूद रह सकते हैं. null आपको ये भी रोचक लगेगा मोदी का राजीव गांधी पर हमला क्या उनकी हताशा है पाकिस्तान भारतीय विमानों के लिए खोलेगा अपना हवाई