Posts

क्या बिहार के शिक्षा मंत्री फिर एक बार सवालों के घेरे में आ सकते हैं???

           बिहार के शिक्षा मंत्री ने एक भ्रष्टाचार के कई मामलों में घिरे एक TEACHER  को बेस्ट प्रिंसिपल का अवार्ड  देकर पिछले दिनों एक नयी परम्परा की शुरुआत करडाली,           बताया जाता है के पटना मुस्लिम हाई स्कूल के पूर्वा प्राचार्य  SYED HASAN  NEZAMI  को पिछले दिनों प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर ASSOCIATION के द्वारा आयोजित एक प्रोग्राम में जनाब शाही ने उक्त अवार्ड दिए         मामले के असल पहलु से अब पाठकों को औगत कराते हैं ,पत्रांक संख्या ७४/११ दिनांक १४.९.११ के अनुसार नेजामी को स्कूल कमिटी ने निलंबन किया था.सूत्रों के अनुसार उनका निलंबनकई परकार के फर्जिवारे,जालसाजी ,और आर्थिक भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्प्ता के कारन की गई थी,यहाँ ये बात भी गौर करने योग  है के नेजामी और शिक्षा विभाग की मिलीभगत को उजागर करने के लिए दिनांक १४.२.११ को शिक्षा मंत्री को लोक सूचना पदाधिकारी बनाते हुए सूचना की मांग की गई थी ,जिसकी सूचना शिक्षा मंत्री के कार्यालय ने आज तक सूचना उपलब्ध नहीं कराइ ,मगर उस मामले से सम्बंधित SHIKCHAK  को शिक्षा मंत्री ने BEST PRINCIPAL का अवार्ड देकर क्या अपने आ

DISTRICT EDUCATION OFFICER EAST CHAMPARAN BAAT KO KEYON TAAL GAYE?

बिहार के पुरबी चंपारण में SHIKCHAK  बहाली २००६ में भरी घोटाले की खबर आला अधिकारिओं को होने के बावजूद आला अधिकारी कराई करने से कतरा रहे हैं ,ऐसा वे क्यों कररहे? जनता के बीच इस पे तरह तरह के चर्चो का बाजार गरम हो गया है,DEO मोतिहारी से इस सम्बन्ध में बात करने की कोशिश की गई तो बहाना बाजी करके निकल गए और फ़ोन  काट दिए,सवाल पैदा होता है के आला अधिकारी जाँच से कतरा क्यों रहे ?क्या सरकार का उनपर दबाव है?        बताया जाता है के पुरबी चंपारण के कल्यानपुर पर्खंड के बांसघाट पंचायत,भुवन  छपरा पंचायत,मणि छपरा पंचायतों में बरे पैमाने पर गर्बरी हुई थी,यहाँ कुछ उदहारण पेश है जिस रेहाना खातून का मणि छपरा पंचायत में 64 पर्तिशत मार्क्स  तथा उम्र २६.१ .७६ दर्ज है उसी रेहाना खातून का बांसघाट पंचायत में उम्र ५.६.८३.  और मार्क्स ८२.७५  है उसी परकार मोहम्मद नसीम अहमद को भुवन छपरा पंचायत में ८४.३ पर्तिशत तो दूसरी तरफ बांसघाट पंचायत में इनका मार्क्स ८५.०१ पर्तिशत हो कैसे गया लोग ताज्जुब  करने के साथ सरकार को कोस रहे है,.यहाँ एक और बात सामने आरही है के बांस घात पंचायत में बहाल  MD  नसीम अहमद की बहाली सामान्य

काटजू के दावे: बिहार के सुशासन में है शक,शाबित हुवे पूरी तरह सच

         सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायेधिश एवं वर्तमान chairman प्रेस कौंसिल ऑफ़  इंडिया  काटजू साहेब का बिहार के सन्दर्भ में दिया गया बयान,बिहार के सुसाशन में है शक साबित होने लगा है बिलकुल सच.बिहार के पुरबी चम्पारण से जो खबरे आरही है वह बिलकुल काटजू के बयान के अनुरूप है. बिहार के पुरबी चंपारण में इंद्रा आवास  योजना  का लाभ उठाने के लिए आला अधिकारिओं की मिली भगत से जिले के अधिकतर उची जाती के लोगों ने इंद्रा आवास का लाभ उठाने के लिए  दलित बन बैठे,वहीँ दूसरी बरी घोटाला बी पी  एल  एवं अन्त्योदय का आनाज प्राइवेट और सरकारी माफियाओं ने मिलकर बेच डाले और सरकार दोषियों पर करवाई करने के बजाये अन्दर ही अन्दर बचाने में लगी हुई है.कारन है जहाँ एक तरफ प्राइवेट माफिया उची सेयाशी पकर रखते हैं वही दूसरी तरफ आला अधिकारीयों नाराज न हो जाये सरकार करवाई करने से पीछे हट जारही है.         उपरोक्त बातों को परमानित करने के लिए पुरबी चंपारण जिला के कल्यानपुर ब्लाक के manichapra पंचायत के एक समाज सेवी श्री रामजी  भगत ने अपने पंचायत के बी पी एल और अन्त्योदय कूपन की कुछ  छाया परती और कुछ original  परती भेजें है
आदर्नीये             ADHYAKCH राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग/अध्यक्छ राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग/अध्यक्छ बिहार राज्यामानवाधिकार आयोग              दिल्ली हाई कोर्ट ब्लास्ट मामले में जाँच एजेंसियां निम्नलिखित कारणों से खुद जाँच के दाएरे में आगई हैं hindustan times ने दिनांक २२/९/२०११ ख़ुफ़िया bureau के हवाले से खबर परकाशित की थी के हमलावर हुजी थे ,काम को ५ लोगों ने अंजाम दिया ,हमलावर सारे के सारे बंगलादेशी थे,५ में से दो को जाँच एजेंसियां 1.मद alla-ur- rahman 32, एवं मौलाना सैफुल शेख ४० के रूप में पहचान की थी, hindustan times में छापी कबर के अनुसार,खबर में यह भी कहा गया था के हमलावर देश से बहार भागने में भी सफल हो गए,वही दूसरी तरफ ईमेल  को बुनियाद बनाकर कश्मीर के कुछ नौजवानों के गिरफतारी से जूरी खबर दिनांक २३/९/२०११ के hindustan times में खबर छापी थी,वहीँ  तीसरी तरफ २६/११/२०११ को हिंदुस्तान  हिंदी २६/११/२०११ को हिंदी में  दिल्ली हाई कोर्ट  ब्लास्ट मामले में मधुबनी से दो गिरफ्तार सुर्खी से खबर  पर्काशित  थी,उपरोक्त तथ्यों क्र आलोक में बहुत सारे सवाल उठने शुरू हो गए हैं जिसका जवाब पूरा देश जानना चा

jeyada se jeyada shikchak bahali ke liye wariye adhikarion ki mili bhagat se kiya geya tha schoolon mein farji namankan?

बिहार broadcasting  corporation के ब्लॉगर के paryash से hua स्कूलों में farji namankan का khulasa आज  बिहार में  सियासी तूफान  बरपा होगया है, मामला है सरकारी स्कूलों में  ३ लाख से जेयादा फर्जी छात्रों के नामांकन का, सरकार ये कह कर अपना क्रेडिट लेना चाह्रही है के सरकार खुद इस मामले का पर्दाफास  किया, लेकिन सरकार के इस बात में बिलकुल दम  नहीं  वह इसलिए, केयोंके,मोहम्मद  कौसर  नदीम,ब्लॉगर  bihar broadcasting corporation ने इस मामले की शिकायत  h r d   के toll free  नंबर दिनांक ७/४/११ को शिकायत दर्ज कराया था, जिसकी शिकायत संख्या ००१६०७५ दर्ज है,अब यही पर कई तरह के सवाल पैदा हो सकते हैं. सरकार का ये कहना के सरकार ने खुद इस मामले को उजागर  किया, और register  चलेँ के तहत और शिक्चा में गुन्वात्ता  पैदा करने के गरज से ऐसा किया  जा रहा  है,  सवाल पैदा होता के इतना बरा मामला इतने दिनों बाद ही  क्यों उजागर हुवा?     ब्लॉगर मोहम्मद कौसर नदीम ने मोतिहारी जिला के manichapara   पंचायत के वार्ड नो १ में इस्थित उर्दू परथ्मिक विद्यालय और उस वार्ड के आँगन बारी केंद्र  और आस पास  के स्कूलों में एक ही ब

sarkar hoshiyar hojaye,kenyoke ghotalay baaj hinsa karanay ke ,firak mein hai

बिहार  के पुरबी चंपारण  के घोटाले बाजों ने गजब -गजब के करामत दिखाने ,शुरू करदिये हैं , बताया  जाता है के ,जब पुरबी चंपारण के  कल्यानपुर ब्लाक के तहत ,मनिचाप्रा  पंचायत के घोटाले बाज अपने गुनाह पर ,पर्दा डालने के गरज ,से , वहां  की विधि वेवस्था , बीगारकर अपने को बच निकले  के पर्यास ,में लगे हुए ,हैं                        सुचना अधकार के तहत सरकार के द्वारा चलाई जारही विभिन ,योजनाओं  की मांग की थी.  बिहार BROADCASTING CORPORATION उन घोटालों  क परथ्मिकता देते हुए , परकाशित समय समय  ,पर लगातार ,कर रही है. जिससे  बौखलाए ,कुछ जन्पर्तिनिधि ,और ब्लाक  अधिकारी , माहौल ,ख़राब कर समाज के अच्छे ,लोगों को ,फँसाकर ,अपने ,काले ,कारनामों पर पर्दा डालने के चक्कर में हैं. अतः  सरकार को चाहिए  पूरे घोटाले की उचास्तारिये , जाच ,कराते हुए ,दोषियों ,के ,खिलाफ  करी ,करवाई ,करते हुवे जनता ,का ,पैसा घोटालेबाजों ,से ,वापस करने  का परयाश तेज  करे                    क्या है घोटाला : पुरबी चंपारण , के  कल्यानपुर ,ब्लाक  के manichapra पंचायत ,में इन्द्रा ,आवास , योजना की ,राशी, ,को , वहां के मुखिया ,पंचायत ,सचिव ,औ