Posts

जेट एयरवेज़ के कर्मचारी ने की आत्महत्याः पांच बड़ी ख़बरें

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES वित्तीय संकट के चलते अस्थायी तौर पर बंद हुई भारतीय एयरलाइन जेट एयरवेज़ के एक वरिष्ठ तकनीकी कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस के मुताबिक 53 साल के शैलेष कुमार सिंह बीते तीन सालों से पेट के कैंसर से पीड़ित थे. बीते चार महीनों में उनकी हालत और ख़राब हो गई थी. पुलिस के मुताबिक सिंह को इस साल मार्च से सैलरी नहीं मिली थी. वो अस्पताल में भर्ती थे. शुक्रवार को ही उन्हें घर लाया गया था और उन्होंने उसी दिन दोपहर में चौथी मंज़िल से कूदकर जान दे दी. शैलेष सिंह का बड़ा बेटा भी जेट एयरवेज़ में ही काम करता है. उसे भी सैलरी नहीं मिली है. जेट एयरवेज़ के कई कर्मचारियों ने वित्तीय संकट के चलते तनाव में होने की बात कही है. जेट के वित्तीय संकट के सामने आने के बाद ये किसी जेट कर्मचारी की आत्महत्या का पहला मामला है. पेप्सीको-किसान विवाद, सरकार आई साथ इमेज कॉपीरइट PEPSICO INDIA गुजरात में आलू की पंजीकृत क़िस्म उगाने के चलते मुक़दमा झेल रह

AK Dental Clinic , Orthodontic Centre !

Image

वाराणसी: नरेंद्र मोदी के नामांकन में NDA के शक्ति-प्रदर्शन के मायने

Image
26 अप्रैल 2019 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से अपना नामांकन दाख़िल कर दिया. इस मौक़े पर भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले गठबंधन एनडीए के कई बड़े नेता वाराणसी में मौजूद रहे. प्रधानमंत्री मोदी ने नामांकन से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और ये संकेत भी दिया कि नामांकन के बाद शायद वो प्रचार के लिए वाराणसी को समय न दे सकें. मोदी ने नामांकन के पहले काल भैरव के मंदिर में पूजा की. एक दिन पहले उन्होंने वाराणसी में रोड शो के जरिए भी शक्ति प्रदर्शन किया था. इमेज कॉपीराइट @ANINewsUP @ANINEWSUP सुषमा स्वराज, अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ जैसे वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल, बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार, लोजपा नेता रामविलास पासवान और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल भी वाराणसी पहुंचे.