Posts

कोरोना लॉकडाउन में फंसे हजारों मजदूर और छात्र पहुंच सकेंगे घर, गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन्स

Image
1 of 2 Previous Next लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली। Updated: Wed, 29 Apr 2020 08:02 PM अ + अ - कोरोना लॉकडाउन के चलते देश के विभिन्न हिस्सों में प्रवासी मजदूर, छात्र और पर्यटक समेत कई लोग अभी फंसे हुए हैं। ऐसे में उन लोगों के लिए राहत की खबर है जो अपने राज्यों की ओर रुख करना चाहते हैं। भारत सरकार ने राज्यों/केन्द्र शासित राज्यों के क्षेत्रों में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए अंतरराज्यीय यात्रा की सुविधा के लिए आदेश जारी किया है। गृह मंत्रालय के इस नए आदेश के अनुसार, सभी व्यक्तियों को चिकित्सकीय रूप से जांचा जाए और घर पहुंचाने से पहले उन्हें क्वरंटाइन किया जाए। सरकार की तरफ से ये गाइडलाइंस ऐसे वक्त पर आई है जब दूसरी बार बढ़ाए गए लॉकडाउन की अवधि 3 मई को खत्म होने जा रही है लेकिन देश के कई हिस्सों से अभी भी कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। इससे पहले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केन्द्र सरकार से यह मांग की थी कि जो प्रवासी मजदूर वहां पर फंसे हुए हैं उनके लिए केन्द्र सरकार ुनके घर जाने की व्यवस्था करे और ट्रेन की सुवधा दे।

Gaya_किसी भी प्रकार की समस्या या किसी के परेशान करने की सूरत में अपने क्षेत्र के SDO Office से संपर्क तुरंत कर सकते हैं ।

Image
pic.twitter.com/Q8bMKbYHDd — DistGayaOfficial (@Official_Dist) April 22, 2020 DM official Gaya Twitter

Homeopath की 5 important दवाएं ....

Homeopath की 5 important दवाएं ......

बिहार: कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के मद्देनजर RJD प्रमुख लालू यादव के इलाज में बरती जाएगी यह ऐहतियात..

Image
  देश   Reported by  Manish Kumar , Edited by  Anand Nayak डॉक्टर उमेश प्रसाद के क्‍वारंटाइन पर जांने के बाद कहा हैं कि वे लालू प्रसाद से फ़ोन पर बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की 'मॉनिटरिंग' करते रहेंगे. अस्पताल प्रबंधन द्वारा ऐहतियात के तौर पर अब लालू यादव के कमरे में भी किसी बाहरी व्‍यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया हैं. Updated : April 29, 2020 15:46 IST लालू यादव का इस समय रांची के अस्‍पताल में इलाज चल रहा है. पटना:  राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू यादव (Lalu Yadav) का इलाज फ़िलहाल फ़ोन पर मिलने वाली सलाह से होगा. यह कदम रांची के RIIMS में उनका इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद और उनकी टीम को वार्ड में एक मरीज़ के कोरोना पॉज़िटिव पाये जाने के बाद घर में क्‍वारंटाइन किए जाने के बाद उठाया गया हैं. डॉक्टर उमेश प्रसाद के क्‍वारंटाइन पर जांने के बाद कहा हैं कि वे लालू प्रसाद से फ़ोन पर बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की 'मॉनिटरिंग' करते रहेंगे. अस्पताल प्रबंधन द्वारा ऐहतियात के तौर पर अब लालू यादव के कमरे में भी किसी बाहरी व्‍यक्ति के प्रवेश प

देखिये पूरी खबर , सोंचिये क्या हो रहा ...? होशियार रहिये ऐसे लोगों से ....

Image

कोरोना: 13 बच्चों के पिता आइसोलेशन में, मां के कंधों पर सारी ज़िम्मेदारी

Image
Homepage Accessibility links सामग्री को स्किप करें Acc खोजे News हिंद BBC News हिंदी Navigation कोरोना: 13 बच्चों के पिता आइसोलेशन में, मां के कंधों पर सारी ज़िम्मेदारी मैरी मै बीबीसी न्यूज़, स्कॉटलैंड मैरी मैक्कूल बीबीसी न्यूज़, स्कॉटलैंड 28 अप्रैल 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger  3 साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट LESLEY MARTIN Image caption स्कॉटलैंड के सबसे बड़े परिवार में पिता रॉय हान कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. इसके बाद से वो आइसोलेशन में हैं. कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए जैसे ही देश में लॉकडाउन की घोषणा हुई रॉय और एमा हान बच्चों को इसके बारे में बताने और उन्हें संभालने में लग गए. उन्होंने घर के भीतर नियम से रहने के लिए बच्चों के लिए एक रूटीन बनाया और उनके लिए अलग-अलग कार्यक्रमों की योजना बनाई. डंडी में रहने वाला हान परिवार स्कॉटलैंड का  सबसे बड़ा परिवार  हैं. रॉय और एमा के 13 बच्चों में से 10 एक साथ इसी परिवार में रहते हैं उन