Posts

कथित गर्लफ़्रेंड के बारे में क्या बोले चोकसी?

Image
  मेहुल चोकसी को क्या एक भारतीय नेता से मिलने के लिए 'अगवा' किया गया था? विशाल शुक्ला बीबीसी संवाददाता इमेज स्रोत, ANI पंजाब नेशनल बैंक से 13,578 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के अभियुक्त मेहुल चोकसी ने कहा है कि उन्हें एंटीगा से अगवा करके डॉमिनिका ले जाया गया. उन्होंने दावा किया कि उनके अपहरणकर्ताओं ने उनसे कहा था कि डॉमिनिका में उनकी बातचीत एक शीर्ष भारतीय मंत्री से कराई जाएगी. इससे पहले मेहुल की पत्नी प्रीति ने भी मेहुल को अगवा किए जाने का दावा किया था. उनके वकीलों ने भी अलग-अलग मीडिया संस्थानों से बातचीत में यही बात दोहराई थी. विज्ञापन मेहुल चोकसी ने दो जून को अपने वकीलों के ज़रिए एंटीगा पुलिस के पास अपने अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत में उन्होंने कई बड़े दावे किए हैं. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें मेहुल चोकसी को क्या किडनैप करके एंटीगा से डॉमिनिका ले जाया गया? मेहुल चोकसी को डोमिनिका की कोर्ट से नहीं मिली ज़मानत, अदालत में और क्या हुआ मेहुल चोकसी डोमिनिका में पकड़े गए, क्या अब प्रत्यर्पण होगा आसान? मेहुल चोकसी: डोमिनिका में पकड़े गए भगोड़े हीरा व्यापार

नेपाल के पीएम ओली बोले, भारत से कोरोना में उम्मीद के मुताबिक़ मदद नहीं: बीबीसी इंटरव्यू

Image
  शालू यादव बीबीसी संवाददाता 7 जून 2021 अपडेटेड 8 जून 2021 इमेज स्रोत, NARAYAN MAHARJAN/NURPHOTO VIA GETTY IMAGES राजनीतिक संकट के बीच नेपाल में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने कहर ढाया है. बीबीसी ने भारत से मिल रही मदद और उसके साथ वर्तमान संबंधों को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से बातचीत की. इस दौरान पीएम केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए संदेश भी दिया और बताया कि चीन से भी उन्हें मदद मिली है साथ ही उन्होंने नेपाल-भारत संबंध की वर्तमान स्थिति के बारे में अपने विचार रखे. पढ़िए , बीबीसी से उनकी बातचीत के कुछ अंश : विज्ञापन सवालः कोरोना  महामारी के दौरान नेपाल ने बहुत मुश्किल समय देखा. क्या भारत से आपको उतनी मदद मिली जितनी उम्मीद थी? छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें कोरोनाः नेपाल में भी भारत जैसा हाल; बेड-ऑक्सीजन की कमी, चिताओं का अंबार जयशंकर के पांच दिन के अमेरिका दौरे से भारत को क्या हासिल हुआ? नेपाल का कोरोना संकट: क्या भारत के इस फ़ैसले का भी है असर? कोरोना की दूसरी लहर से मोदी और इंडिया की इमेज को कितना धक्का लगा? समाप्त जवाबः  वैसे