Posts

सऊदी अरब का हिमा नजरान अचानक से चर्चा में क्यों आया?

Image
  इमेज स्रोत, ERIC LAFFORGUE/RAPHO/GAMMA-RAPHO VIA GETTY IMAGES हिमा नजरान के साथ सऊदी अरब की छठवीं जगह को यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में शामिल कर लिया गया है. समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल, साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गेनाइज़ेशन (यूनेस्को) ने शनिवार को इसका एलान किया है. यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज़ कमिटी की चीन के फुज़हो में 44वीं बैठक में ये फ़ैसला लिया गया. छोड़िए Twitter पोस्ट, 1 पोस्ट Twitter समाप्त, 1 सऊदी अरब के दक्षिण पश्चिम में स्थित नजरान प्रांत के हिमा में दुनिया के सबसे बड़े रॉक आर्ट की ये संरचनाएं मौजूद हैं. विज्ञापन यूनेस्को ने ट्विटर पर कहा, "यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में एक और नई जगह शामिल: सऊदी अरब में हिमा का सांस्कृतिक क्षेत्र. मुबारक हो." छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें इसराइल-ग़ज़ा संघर्ष: OIC ने कहा, अल-अक़्सा वो रेखा जिसे पार न करे इसराइल इसराइल को लेकर इस्लामिक देशों में हलचल, सऊदी अरब हुआ सख़्त इसराइल ने तेल अवीव के पास इमरजेंसी लगाई, अरबों के साथ संघर्ष जारी यरुशलम हमारी राजधानी, इसे बनाने

Aakhir Congress ki Haar ki Wajah kya thi ?

Image
 

फ़ोन टैप होने पर मोदी-शाह को क्या बोले तोगड़िया?

Image
  पेगासस स्पाईवेयर के ज़रिए फ़ोन टैप किए जाने संबंधी रिपोर्ट में प्रवीण तोगड़िया का नाम भी शामिल है. इस पर प्रवीण तोगड़िया क्या सोचते हैं. साथ ही वो मोहन भागवत के उस बयान पर क्या राय रखते हैं जिसमें भागवत ने कहा था कि भारत में हिंदू और मुसलमान सभी का डीएनए एक है. देखिए बीबीसी के साथ प्रवीण तोगड़िया की ये ख़ास बातचीत. वीडियोः तेजस वैद्य और पवन जायसवाल ( बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप  यहां क्लिक  कर सकते हैं. आप हमें  फ़ेसबुक ,  ट्विटर ,  इंस्टाग्राम  और  यूट्यूब  पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

अब तक की बड़ी खबर

Image
 

पेगासस बनाने वाली इसराइली कंपनी ने कहा- दुर्घटना की दोषी कार कंपनी नहीं, नशा करने वाला ड्राइवर होगा

Image
  जो टाइडी साइबर रिपोर्टर, बीबीसी न्यूज़ इमेज स्रोत, AFP पेगासस स्पाइवेयर की निर्माता कंपनी का कहना है कि "हैकिंग के लिए हमारे ग्राहकों को दोष दिया जाये, हमें नहीं." कंपनी का कहना है कि "हैकिंग के लिए उसे दोष देना ठीक वैसा ही है, जैसे शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले की दुर्घटना होने पर कार निर्माता कंपनी को दोष देना." इस सॉफ़्टवेयर (स्पाइवेयर) को बनाने वाली इसराइल की सर्विलांस कंपनी, एनएसओ को इस मौजूदा हैकिंग प्रकरण के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना का सामना करना पड़ा है. कुछ मीडिया संस्थानों ने एक रिपोर्ट जारी कर यह दावा किया है कि पेगासस की मदद से तमाम समाजसेवियों, पत्रकारों और राजनेताओं की जासूसी की गई. बताया गया है कि 50 हज़ार फ़ोन नंबरों की एक लिस्ट लीक हो जाने के बाद इस मामले में जाँच शुरू हुई थी. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें पेगासस जासूसी में एमनेस्टी ने बीजेपी के दावों को किया ख़ारिज पेगासस स्पाईवेयर मामला भारत के लोकतंत्र के लिए ख़तरनाक क्यों? पेगासस जासूसी मामला: वो सवाल जिनके जवाब अब तक नहीं मालूम पेगासस क्या है, इसराइल का ये स्पाईवेयर कैसे