Posts

Indian Muslims k halaat Kaise Badenge...?

Image
 

#Monkey_Pox || Allah k zariye bheja gaya Shayad Dusra Bulldozer || Corona Roopi Dusre Bulldozer se WHO k Mutabik 4700000 Lakh Hui thi Mautein ...Pahli Bulldozer ki Maar k baad bhi Sudhaar Hota hua na dekh Lagta hai Upar wale ne bhej diya hai Dusra Bulldozer

Image
  कोरोना, मंकीपॉक्स और यूक्रेन युद्ध को डब्ल्यूएचओ ने बताया दुनिया के लिए कठिन चुनौती Reuters Copyright: Reuters विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) प्रमुख ने चेताया है कि दुनिया इस समय कठिन चुनौतियों से जूझ रही है, जिनमें कोरोना, मंकीपॉक्स और यूक्रेन में चल रहा युद्ध शामिल है. डॉ टेड्रोस एडनम गेब्रियेसस ने जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी के विशेषज्ञों के साथ चर्चा के दौरान ये बयान दिया. ये सभी विशेषज्ञ अफ्रीका के बाहर दुनिया के 15 देशों में फैल चुके मंकीपॉक्स पर वार्ता के लिए जुटे थे. अभी तक यूरोप, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और इसराइल में मंकीपॉक्स के 80 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है. रविवार को वार्ता की शुरुआत में डब्ल्यूएचओ चीफ़ ने कहा, "बेशक कोरोना महामारी ही दुनिया में एकमात्र संकट नहीं है." उन्होंने कहा, "हम बीमारी, सूखा, भुखमरी और युद्ध जैसे भयंकर संकट से जूझ रहे हैं, जिसे जलवायु परिवर्तन, गैर-बराबरी और भू-राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की वजह से और बल मिल रहा है." यूके में मंकीपॉक्स का पहला मामला मिलने के बाद ये वायरस यूरोप के कई अन्य देशों में भी

मध्य प्रदेशः आदिवासियों की 'मॉब लिंचिंग' मामले में बजरंग दल का नाम क्यों आ रहा - ग्राउंड रिपोर्ट

Image
  सलमान रावी बीबीसी संवाददाता 4 मई 2022, 19:26 IST अपडेटेड एक घंटा पहले इमेज स्रोत, BBC/BIHARI LAL SONI इमेज कैप्शन, धनासाय इनवाती की पत्नी मध्य प्रदेश सरकार ने सिवनी ज़िले में 'मॉब लिंचिंग' यानी भीड़ के हाथों मारे गए दो आदिवासियों के परिजनों को एक-एक नौकरी और आठ लाख 25 हज़ार रूपए बतौर मुआवज़ा देने की घोषणा की है. इसके अलावा घटना में घायल व्यक्ति को भी मुआवज़ा देने की घोषणा की गई है. इससे संबंधित लिखित जानकारी सिवनी के ज़िला अधिकारी राहुल हरिदास फटिंग ने पीड़ित परिवारों को जारी की है जिसे बुधवार को अनुमंडल अधिकारी ने मृतकों के परिजनों और घायल हुए आदिवासी के परिजन को सौंपी है. आदेश में कहा गया है, "अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम 1989 एवं मध्य प्रदेश नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम 1995 में हत्या के प्रकरण में रोज़गार दिए जाने का प्रावधान है." इसी प्रावधान के तहत मृतकों के एक-एक आश्रित को नौकरी देने की घोषणा की गई है. सोमवार तड़के की घटना घटना सोमवार तड़के की है जिसमें '20 से 25' लोगों के समूह ने कुराई थाने के अंतर्गत पड़ने वाले सिमरिया में आदिवासियों के ग्वारी गाँव

Jinnah Desh Bhakt Yaa Desh Darohi

Image
 

Zara yah bhi Gaur se dekh lijiye

Image
 

Aazan , Hanuman aur Bharat Ka Navjawan ....

Image
 

Gaya News: गया में सरकारी स्कूल में प्राइवेट टीचर चला रहे कोचिंग, सवाल पूछने पर भड़के स्कूल प्रभारी

Image
  गया में सरकारी स्कूलों की क्या हालत है। इसका नजारा फतेहपुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय कोथर में देखा जा सकता है।सरकारी स्कूल के संचालन के टाइम में प्राइवेट शिक्षक के द्वारा धड़ल्ले से कोचिंग संचालन किया जा रहा Rahul Kumar Publish:Mon, 25 Apr 2022 03:08 PM (IST) Updated:Mon, 25 Apr 2022 03:08 PM (IST) अगली ख़बर पढ़ें फतेहपुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय। जागरण संवाद सूत्र,फतेहपुर(गया)।  बिहार के सरकारी स्कूलों की हालत सुधारने और शिक्षा के स्तर को ठीक करने के लिए सरकार द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है। जिलों के डीएम के द्वारा औचक निरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके। लेकिन गया के फतेहपुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय कोथर में शनिवार को अजब नजारा सामने आया। सरकारी स्कूल के संचालन के टाइम में प्राइवेट शिक्षक के द्वारा धड़ल्ले से कोचिंग संचालन किया जा रहा था। वहीं कुछ नामांकित रहे छात्रों को बरामदे में पढ़ाया जा रहा था। जबकि स्कूल के प्रभारी संजय कुमार गायब थे। हद तो यह हो गयी उनसे मोबाइल पर इस मामले में संपर्क किया गया तो उन्होंने उल्टा मीडिया क