Posts

Ravish kumar ki Iss Parime Time ko Zaroor Dekhein ....

Image
 

महिला को घूरने' पर दलित परिवार के तीन लोगों की हत्या, क्या है पूरा मामला

Image
  शुरैह नियाज़ी बीबीसी हिंदी के लिए 26 अक्टूबर 2022 इमेज स्रोत, SHURIAH NIAZI मध्यप्रदेश के दमोह ज़िले के गांव देवरान में पुलिस का भारी पहरा है और ज़िले के कई वरिष्ठ अधिकारी वहां मौजूद हैं. दिवाली के एक दिन बाद मंगलवार को कथित तौर पर एक 'महिला को घूरने' को लेकर हुए विवाद में तीन दलितों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. विवाद के पीछे का सही कारण जानने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कई बार यहां आ चुके हैं. पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीवार ने बीबीसी को बताया कि चार लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है और तीन अन्य की तलाश की जा रही है. पुलिस का दावा है कि उन्हें भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. इमेज स्रोत, SHURIAH NIAZI पूरी घटना  क्या  है ? स्थानीय पुलिस के मुताबिक़, ज़िले के देहात थाना क्षेत्र के गांव देवरान में मंगलवार की सुबह जगदीश पटेल और घमंडी अहिरवार के परिवारों के बीच विवाद शुरू हुआ. छोड़कर ये भी पढ़ें आगे बढ़ें ये भी पढ़ें बागपत का विनयपुर गांव हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल फिर दाऊद त्यागी की पीट पीट कर हत्या क्यों?: ग्राउंड रिपोर्ट लखीमपुर खीरी में दो बहनों की लाशें लटकी मिलीं, 6 गिर

50 साल तक इन्होंने साबुन-पानी नहीं छुआ और जब नहाए तो क्या हुआ

Image
  इमेज स्रोत, AFP वो एक संन्यासी थे जिन्हें मीडिया ने 'दुनिया का सबसे गंदा इनसान' कहा था. उस शख़्स की 94 साल की उम्र में मौत हो गई है. कुछ महीने पहले ही वो दशकों में पहली बार नहाए थे. अमोउ हाजी ने साबुन और पानी से 50 साल से ज़्यादा समय तक दूरी बनाए रखी. उन्हें डर था कि इनके इस्तेमाल से वो बीमार पड़ सकते हैं. अमोउ दक्षिणी ईरान के फ़ार्स प्रांत में रहते थे. पहले भी उनके गांव के लोगों ने उनसे नहाने को कहा था, लेकिन वो शरीर को साफ़ करने से बचते रहे थे. लेकिन स्थानीय मीडिया के मुताबिक़, कुछ महीने पहले अमोउ हाजी गांव वालों के दबाव के सामने झुक गए और अपना शरीर साबुन-पानी से साफ़ कर डाला. छोड़कर ये भी पढ़ें आगे बढ़ें ये भी पढ़ें पाकिस्तान: 'ये एक ऐसी जंग लड़ने की तरह है जिसका कोई अंत नहीं' लखीमपुर खीरी: लड़कियों के परिजन, पुलिस और अभियुक्तों के परिवारवाले क्या कहते हैं? - ग्राउंड रिपोर्ट दिल्ली की रोहिंग्या बस्ती की आंखों देखी: डर और तनाव के साये में गुज़रती जिंदगी पाकिस्तान में बाढ़: सबसे बड़ी झील में पानी ख़तरनाक़ स्तर तक भरा समाप्त ईरान की इरना न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़, नहा