बिहार में सुशासन या गुंडा राज ? सड़क दुर्घटना में मौत पे सात घंटे तक सड़क जाम ।

*सड़क दूर्घटना में हुए घायल की मौत पर सात घंटा जाम*
*प्रशासनीक पहल के नाम पर खानापूर्ती*

*तत्काल मुआवजे की मांग को लेकर हो रहे जाम*

*ग्रामीणों ने की केश उठाने की मांग*

*असरफ केसरिया(पूर्वी चम्पारण)*

केसरिया थाना क्षेत्र के जंगीरहा चौक के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई।जानकारो की माने तो बीना नं0 ग्लैमर मोटरसाईकल पर सवार दो युवक साहेबगंज से अपने घर बिजधरी लौट रहे थे।दोनों केसरिया थाना क्षेत्र के बिजधरी गांव के रहने वाले थे।दोनों एक अच्छे दोस्त थे।तभी लालाछपरा की तरफ से मुजफ्फर पूर की तरफ जा रही ट्रक से जगीराहां चौक के समीप लगी ठोकर जिसमें बिजधरी निवासी 18 वर्षिय रंजन कुमार की मौके पर मृत्यु हो गई।जबकि बाईक पर सवार राजाबाबू यादव की स्तिथी चिंताजनक बताई जाती है। जिसका इलाज मोतिहारी के नीजी नर्सिंग होम में चल रहा है।जो सोमवार को अपना दम तोड़ दिया।और मृतक को मंगलवा को गांव लाया गया, जहां गांव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया।आक्रोशीत ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख पटना-अरेरारज मुख्य मार्ग को पूरी तरह से अवरुध्द कर विरोध प्रदर्शन किया।तथा मुआवजे के मांग के लिये डटे रहे।यह जाम अहले सुबह पांच बजे से दिन के 12 बजे तक लगातार लगा रहा जिससे स्कुली बस समेत यात्री बस को भी काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ा।बहर हाल जाम की स्थिती भयावह देख कर स्थानीय विधायक डा0.राजेश कुमार तथा गांव के गणमान्य लोग मौके पर पहुंच कर आक्रोशीत ग्रामीणों को शांत किया।वहीं मौके पर पहुंची बीडीओ सुनिता कुमारी के अश्वाशन पर मुखिया संघ के अध्यक्ष बच्चूलाल यादव अपना चार लाख रुपये का चेक मृतक के परिजनो को देकर जाम हटवाया।इसके पूर्व में लगे जाम से उग्र होकर स्थानीय सीओ रंजन कुमार ने मृतक के परिजन समेत गांव के दस लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए एसडिओ संजय कुमार के निर्देश पर स्थानीय थाना में प्राथ्मिकी दर्ज करा दी।जिसको उठाने की मांग भी आक्रोशीत ग्रामीण कर रहे थे।लेहाजा सही केसरिया में हक बोलने वाले प्रशासन के कलम सीकार हो रहे हैं।जिसको लेकर मुखिया संघ के अध्यक्ष बच्चूलाल यादव,देवालाल यादव, सहित अन्य लोगों मे रोष व्याप्त है।इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी बहादूर राय, सहित प्रशासनीक पदाधिकारी एंव गणमान्य लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सएप से साभार ।।

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

Magar Momino pe Kushada hain rahen || Parashtish karen Shauq se Jis ki chahein