"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"
सिमरन प्रजापति with Rekha Vinod Jain and 4 others Mon · क्या खुब लिखा है किसी ने ... "बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!" न मेरा 'एक' होगा, न तेरा 'लाख' होगा, ... ! न 'तारिफ' तेरी होगी, न 'मजाक' मेरा होगा ... !! गुरुर न कर "शाह-ए-शरीर" का, ... ! मेरा भी 'खाक' होगा, तेरा भी 'खाक' होगा ... !! जिन्दगी भर 'ब्रांडेड-ब्रांडेड' करने वालों ... ! याद रखना 'कफ़न' का कोई ब्रांड नहीं होता ... !! कोई रो कर 'दिल बहलाता' है ... ! और कोई हँस कर 'दर्द' छुपाता है ... !! क्या करामात है 'कुदरत' की, ... ! 'ज़िंदा इंसान' पानी में डूब जाता है और 'मुर्दा' तैर के दिखाता है ... !! 'मौत' को देखा तो नहीं, पर शायद 'वो' बहुत "खूबसूरत" होगी, ... ! "कम्बख़त" जो भी ...
Comments
निरीक्षण में बंद पाया गया मध्याह्न भोजन
May 07, 09:57 pm
बताएं
सरायरंजन, जाप्र : प्रखंड के विश्वंभरपुर एलौथ स्थित राजकीय अल्फा मध्य विद्यालय में सोमवार को स्थानीय पंचायत के मुखिया राजेश्वर शर्मा की निगरानी में विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद पाया गया। इस संबंध में प्रधानाध्यापक सच्चिदानंद प्रसाद ने बताया कि चावल के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद है। जबकि स्टोर रूम के खोलने पर पाया गया कि उसमें 7 बोरा चावल मौजूद था। इस निरीक्षण में विद्यालय तदर्थ शिक्षा समिति की सचिव शांति देवी एवं निगरानी समिति सदस्य मो. रेयासत उर्फ गब्बर भी मौजूद थे।