Posts

नाख़ून आपके स्वास्थ्य के बारे में क्या बताते हैं?

Image
  BBC News,  हिंदी सामग्री को स्किप करें सेक्शन होम पेज स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर भारत विदेश मनोरंजन खेल विज्ञान-टेक्नॉलॉजी सोशल वीडियो पॉडकास्ट विज्ञापन नाख़ून आपके स्वास्थ्य के बारे में क्या बताते हैं? इमेज स्रोत, Getty Images इमेज कैप्शन, नाखून आपकी सेहत के बारे में क्या बता सकता है? (सांकेतिक तस्वीर) ....में Author, जैस्मीन फॉक्स स्केली पदनाम, 9 घंटे पहले हाथों और पैरों के नाखून इसके नीचे की त्वचा को चोट से बचाते हैं. इसके अलावा, वे शरीर को खुजलाने और फल जैसे खाने की कई चीजों को छीलने में भी हमारी मदद करते हैं. लेकिन नाख़ून हमारी सेहत के बारे में क्या बताते हैं? हक़ीक़त तो ये है कि नाख़ूनों से आपकी सेहत के बारे में बहुत कुछ पता चल सकता है. जैसे कई बार कहा जाता है कि कभी-कभी सफेद धब्बे (ल्यूकोनिशिया) कैल्शियम की कमी के बारे में बताते हैं. लेकिन क्या इन सभी बातों में कोई सच्चाई है? विज्ञापन बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए  यहाँ क्लिक करें छोड़कर ये भी पढ़ें आगे बढ़ें ये भी पढ़ें डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ़ और भारत के विकसित राष्ट्र बनने की संभावना पर हरदीप सिं...