Posts

शादी के लिए इस्लाम अपनाने को तैयार, दोनों अगले साल शादी करेंगे ... जानिए कौन है वह हसीना.....

Image
  भारतीय लड़की ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर से सगाई की: शादी के लिए इस्लाम अपनाने को तैयार, दोनों अगले साल शादी करेंगे न्यू यॉर्क 1 दिन पहले पूजा बोमन ने रजा हसन के साथ समंदर किनारे फोटो शूट कराया। इस फोटो को रजा हसन ने पोस्ट किया। भारत की एक और लड़की पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी करने जा रही है। लड़की का नाम पूजा बोमन है और न्यू यॉर्क में रहती हैं। पूजा ने हाल ही में पाकिस्तानी स्पिनर रजा हसन से सगाई की। दोनों अगले साल जनवरी-फरवरी में शादी करने जा रहे हैं। 32 साल के रजा हसन ने इंस्टा पोस्ट में पूजा से सगाई का ऐलान किया। फोटो में पूजा हसन के साथ इंगेजमेंट रिंग को दिखाती नजर आ रही हैं। दोनों ने समुंदर किनारे फोटो शूट कराया। रजा ने लाल रंगा कुर्ता पहना हुआ है, जबकि पूजा ने वाइन क्लर की सूट में दिख रही हैं। रजा ने आंखों पर सन ग्लास लगा रखा है। दोनों के चेहरों पर स्माइल है। रजा अपनी मंगेतर पूजा का हाथ पकड़े रोमांटिक अंदाज में खड़े हैं। रजा हसन ने इस पोस्ट के जरिए पूजा से सगाई का ऐलान किया। रजा ने लिखा- 'मैंने शादी के लिए पूछा और वो मान गई'  रजा हसन ने पोस्ट में लिखा, 'यह बताते हुए