कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी के बेटे को थी कावासाकी बीमारी, ये क्या होती है?
BBC News, हिंदी सामग्री को स्किप करें सेक्शन होम पेज भारत विदेश मनोरंजन खेल विज्ञान-टेक्नॉलॉजी सोशल वीडियो पॉडकास्ट विज्ञापन कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी के बेटे को थी कावासाकी बीमारी, ये क्या होती है? इमेज स्रोत, Getty Images इमेज कैप्शन, मुनव्वर फ़ारूक़ी ने बताया कि उनके बेटे को तीन इंजेक्शन लगने थे, जो कि काफ़ी महंगे थे ....में Author, सुमंत सिंह पदनाम, बीबीसी संवाददाता Twitter, @gaharwar_sumant 2 घंटे पहले स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनके बेटे को कावासाकी नाम की बीमारी थी. मुनव्वर फ़ारूक़ी ने यूट्यूब पर एक पॉडकास्ट 'सोशल मीडिया स्टार विद जेनिस' में यह जानकारी शेयर की. इंटरव्यू के दौरान फ़ारूक़ी ने कहा कि उन्हें जब इस बीमारी के बारे में डॉक्टर ने बताया तब उनकी जेब में सिर्फ़ सात या आठ सौ रुपये थे, जबकि इलाज में इस्तेमाल किए जाने वाले एक इंजेक्शन की कीमत 25 हज़ार थी. कावासाकी बीमारी की बात सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मुनव्वर फ़ारूक़ी के फ़ैंस इस बीमारी को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही इस बीमारी से...