महाराष्ट्र: लू लगने से 12 लोगों की मौत, क्यों चढ़ा सियासी पारा? इमेज स्रोत, TWITTER/AMIT SHAH इमेज कैप्शन, उस कार्यक्रम की तस्वीर जहां 11 लोगों की लू लगने से मौत हुई महाराष्ट्र में रविवार को लू लगने से 12 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य का सियासी पारा काफ़ी ऊपर चढ़ गया है. इस सियासी गरमागरमी में जहां एक ओर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना अपना बचाव करने में लगी है. वहीं, शिवसेना (उद्धव ठाकरे), कांग्रेस और एनसीपी राज्य सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन सवाल ये है कि इस मामले ने राजनीतिक रंग क्यों ले लिया है? दरअसल, इन लोगों की मौत एक सामाजिक कार्यक्रम में हुई जिसे महाराष्ट्र सरकार ने आयोजित किया था.